BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

जरूरी सूचना युवा शक्ति संगठन लड भड़ोल दीपावली के उपलक्ष पर वॉलीबॉल की प्रतियोगिता10-11 नवंबर 2023 ग्राउंड - बनान्दर में होगी ।


लडभड़ोल (
मिन्टूं शर्मा)सभी खेल प्रेमियों को यह जानकर हर्ष होगा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा शक्ति संगठन लड भड़ोल
दीपावली के उपलक्ष पर वॉलीबॉल की प्रतियोगिता
बड़ी धूम धाम से आयोजन करने जा रहे है
आप सभी हिमाचल के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में सादर आंमत्रित है
10-11 नवंबर 2023
1st प्राइज 25000 ट्रॉफी with मोमेंटो
2nd प्राइज 11000 ट्राफी with मोमेंटो
टीम एंट्री 1000 रूपए
सभी खिलाड़ियों को हर मैच के बाद रिन्फ्रेंसमेंट
दी जाएगी

Note : प्रतियोगिता राज्य स्तर पर होगी।
हिमाचल के बाहर का कोई भी #खिलाड़ी मान्य नही
 होगा 🚫❌️
ग्राउंड - बनान्दर तहसील लड भड़ोल (जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र )
जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश )
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें

युवा शक्ति संगठन लड भड़ोल
#अध्य्क्ष - Lucky Jai Shiva - 98178-22148
#उपाध्यक्ष - Lucky Jai Rudra 94592-24447
#कोषाध्यक्ष - Kuldeep Chouhan  70180-16127





Comments