BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

युवा कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता विवेक जसवाल ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए लडभड़ोल सिमस के विवेक जसवाल।


लडभड़ोल:-  प्रदेश कांग्रेस पार्टी में गत 15 वर्षो के राजनीतिक एवं सामाजिक संघर्ष के बावजूद के बाद युवा कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता के पद से विवेक जसवाल ने कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ दिया है।विवेक जसवाल ने कांग्रेस पार्टी को त्याग पत्र दे दिया हैं। उन्होंने कहा कि जिस मकसद और सोच के साथ और मेरे साथ जुड़े हुए साथियों ने इस संघर्ष में योगदान दिया है उस संघर्ष को बड़े नेताओं व स्थानीय नेताओं की राजनीतिक तानाशाही और संगठन के भीतर मौजूद चाटुकारों ने खोखला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।आज संगठन में सिर्फ और सिर्फ खास नेताओं की पसंद के लोगों की फौज रह गई है।जिसकी वजह से संगठन की ये दुर्गति हुई है।उन्होंने कहा कि रास्ता बदल सकते है लेकिन हमारे हौसलें और संघर्ष उसी बुलंदी के साथ रहेंगे।उन्होंने उम्मीद करता हुए कहा कि इस राजनीतिक तानाशाही और व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में जरूर कदम से कदम मिलाकर अपना बहुमूल्य योगदान दे।सूत्रों के मुताबिक कयास लगाए जा हैं कि वे आम  आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं।

Comments

Post a Comment