BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

लड भडोल क्षेत्र की एक और बेटी ने रोशन किया इलाके का नाम।लड भडोल के बीरू गांव की सबीना कुरैशी ने B.SC. BIOTECH में हासिल किया O+ GRADE

लड भडोल क्षेत्र की एक और बेटी ने रोशन किया इलाके का नाम।लड भडोल के बीरू गांव की सबीना कुरैशी ने  B.SC. BIOTECH में  हासिल किया O+ GRADE


सबीना के पिता का नाम अस्माइल खान है और माता का नाम गुलजारा बीवी है। सबीना के पिता गंगाराम हॉस्पिटल दिल्ली में कार्यरत हैं और माता ग्रहिणी है।

जी हां पाठकगण, लड भडोल क्षेत्र की एक और बेटी ने इलाके का नाम रोशन किया है। इस लड़की का नाम है सबीना कुरैशी। यह लड़की बीरू गांव की निवासी है। इस लड़की ने B.SC BIOTECH में O+ GRADE हासिल किया है। सबीना ने BIOTECH में B.SC. बैजनाथ  के राजकीय महाविद्यालय से की है।सबीना ने बारहवीं तक की शिक्षा हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल से ग्रहण की है और यह लड़की पढ़ाई में बहुत जहीन है।



सबीना प्रवक्ता बनकर देश की सेवा करना चाहती है।

सबीना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है।



LADBHAROLNEWS.COM सबीना और उसके परिजनों को उनकी इस उपलब्धि पर बहुत बहुत बधाई देता है और सबीना को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता है।
दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM



महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM 9817742111






Comments

Post a Comment