BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

आप सभी क्षेत्रवासियों को यह जानकर अत्यंत खुशी होगी कि इस बार बनांन्दर मेला मैं सीनियर वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता

आप सभी क्षेत्रवासियों को यह जानकर अत्यंत खुशी होगी कि इस बार बनान्दर मेला मे सीनियर वर्ग की बॉलीबाल प्रतियोगिता "युवा शक्ति संगठन लड़-भड़ोल द्वारा स्पॉन्सर की जा रही है अतः युवा शक्ति समस्त क्षेत्रवासियों,वालीबॉल
प्रेमियों व खिलाड़ियों को इस मेले मे सादर आमंत्रित करती है औऱ इस बॉलीबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने मे सभी क्षेत्रवासी अपना सहयोग व योगदान दें जिससे कि बाहर से आई टीमों को उचित ईनाम राशी देकर इस मेले को ओर भी महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक बनाने मैं युवा शक्ति संगठन का सहयोग करें।
धन्यवाद।
#Team Entry 800 Rs#
#Winner Prize #15000/# Troffy Momento#
#Runup Prize #10000# Troffy Momento#

युवा शक्ति जिन्दाबाद।
नोट:-
अगर कोई भी टीम या खिलाडी इस पोस्ट के बारे मैं कुछ पूछना चाहते हों तो नीचे दिये गये नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
(1) President Lucky Jai Shiva - 9817822148
(2) V.president Lucky Jai Rudra -9449224447

Comments

Post a Comment