BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

आप सभी क्षेत्रवासियों को यह जानकर अत्यंत खुशी होगी कि इस बार बनांन्दर मेला मैं सीनियर वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता

आप सभी क्षेत्रवासियों को यह जानकर अत्यंत खुशी होगी कि इस बार बनान्दर मेला मे सीनियर वर्ग की बॉलीबाल प्रतियोगिता "युवा शक्ति संगठन लड़-भड़ोल द्वारा स्पॉन्सर की जा रही है अतः युवा शक्ति समस्त क्षेत्रवासियों,वालीबॉल
प्रेमियों व खिलाड़ियों को इस मेले मे सादर आमंत्रित करती है औऱ इस बॉलीबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने मे सभी क्षेत्रवासी अपना सहयोग व योगदान दें जिससे कि बाहर से आई टीमों को उचित ईनाम राशी देकर इस मेले को ओर भी महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक बनाने मैं युवा शक्ति संगठन का सहयोग करें।
धन्यवाद।
#Team Entry 800 Rs#
#Winner Prize #15000/# Troffy Momento#
#Runup Prize #10000# Troffy Momento#

युवा शक्ति जिन्दाबाद।
नोट:-
अगर कोई भी टीम या खिलाडी इस पोस्ट के बारे मैं कुछ पूछना चाहते हों तो नीचे दिये गये नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
(1) President Lucky Jai Shiva - 9817822148
(2) V.president Lucky Jai Rudra -9449224447

Comments

Post a Comment