BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

ग्राम पंचायत बाग के तनसाल गांव से निर्धन परिवार से संबध रखने वाली महिला कैंसर पीड़ित कृष्णा देवी को मदद की दरकार हैं।


 लडभडोल :- ग्राम पंचायत बाग  के  गांव तनसाल के निर्धन परिवार से संबध वाली कैंसर पीडित महिला कृष्णा देवी  को मदद की दरकार हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बाग निवासी कृष्णा देवी 60 वर्षीय वाइफ का लेट कृष्ण चंद ने अपनी दुख भरी दास्तान बया करते हुए सोमवार को कहा कि वे पिछले 5 -6 महीना से  कैंसर व शुगर की बीमारी से जूझ रही हैं।जिसके उपचार के लिए उनकी जीवन भर की जमा पूँजी ख़त्म हो गई हैं।उन्होंने कहा कि आगामी उपचार एवं टेस्टों के लिए बिल्कुल भी धन  नहीं हैं,और वह बिल्कुल लाचार हो चुके हैं।उन्होंने समस्त क्षेत्र एवं प्रदेश के दानी सज्जनो से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उनके पति की मृत्यु हो चुकी है और बेटा बेरोजगार है । इस बारे में कृष्णा देवी के भाई के लड़के ने लडभड़ोल न्यूज़ से संपर्क किया  संतोष कुमार ने कहा कि मेरी बुआ कृष्णा देवी। 6 महीना से बीमार है  और क्षेत्रवासियों की मदद से की गुहार लगाई है।

 Account number 245700170000
iFSC PUNB0245700

 Google pay number-9988310406

Comments