BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

दी जोगिन्दर नगर बहुउद्देश्यीय सहकारी सभा सीमित के सर्वसम्मति से चेयरमैन चुने गए भाजपा मण्डल महामंत्री श्री अजय सकलानी जी भाई अजय सकलानी जी को हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं।


 दी जोगिन्दर नगर बहुउद्देश्यीय सहकारी सभा सीमित के सर्वसम्मति से
चेयरमैन चुने गए
भाजपा  मण्डल महामंत्री श्री अजय सकलानी जी
भाई अजय सकलानी जी को हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं।

यहां आपको बता दें बोर्ड के सभी सातों सदस्यों ने चुनाव में भाग लेते हुए एक सुर में श्री अजय सकलानी जी का नाम प्रस्तावित किया
इसके साथ ही वाइस चेयरमैन के लिए श्री ठाकुर दास जी, कोषाध्यक्ष श्री राकेश कुमार जी ,वार्ड मेंबर श्री गुरुदेव  ठाकुर  जी,श्री joginder जी,श्रीमती कांता देवी जी,श्री दिले राम जी को चुना गया।
इस मौके पर श्री जगदीश चंद,श्री सुभाष चंद जी व श्री बबलू ठाकुर जी भी उपस्थित रहे।

निर्वाचित होने के पश्चात चेयरमैन  श्री अजय सकलानी ने कहा कोरोना महामारी में सहकारी सभा से किसी भी व्यक्ति को राशन की कोई  कमी नहीं आने देंगे
यहां आपको ये भी बता दें हराबाग  डिपो में सेल्समैन स्वर्गीय श्री चमन लाल जी की एक हफ्ता पूर्व कोरोना की वजह से मृत्यु हो गई थी जिसके चलते वहां जनता को कोई समस्या ना हो इसी दृष्टि से
 श्री अजय सकलानी जी ने
निर्वाचित होने उपरान्त खुद मौके पर जाकर वहां के उपप्रधान श्री Sunny bist से मिलकर अल्पकालीन समय  के लिए दुकान का प्रबंध कर  कल ही से वहां पर  राशन होल्डर को  सामान मुहैया करवाना सुनिश्चित किया
जिससे जनता को राशन मुहैया हो सके।
#सेवा_ही_संगठन

Comments