BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र की समस्त स्नेहशील जनता को सूचित किया जाता है


 जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र की समस्त स्नेहशील जनता को सूचित किया जाता है कि आज माननीय विधायक श्री प्रकाश राणा जी की दिल्ली में जरूरी मीटिंग थी। जिसकी बजह से फ्लाइट में जाने की बजह से पिछले कल उन्होंने अपना कोविड-19 रेंडम टेस्ट करवा जो कि फ्लाइट नियमों के अनुसार जरूरी है।हालांकि उन्हें कोई ऐसे सिप्टम नही है। वह रिपोर्ट पॉसिटिव आई है। इस लिये माननीय विधायक महोदय जी ने अपना दिल्ली जाने का रद्द कर के खुद को होम isolate कर लिया है। अतः आप सब से विनम्र निवेदन है कि अब वे आज से अगले 15 दिनो तक किसी से भी नही मिल पायेगे।उनका घर स्थित कार्यालय पूरी तरह से अगले  15 दिनों तक बंद रहेगा। उन्होंने सभी जनता से निवेदन किया है कि पिछले 3-4 दिन में जो भी उनके संर्पक में आय है तो भी ऐतिहातन अपना चेकअप करवा लें।
धन्यवाद।

निजी सचिव
माननीय विधायक
जोगिंदर नगर

Comments