BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

पोल्ट्री का काम करने के इच्छुक हो जाएं तैयार! K K POULTRY FARMS धर्मपुर से करें संपर्क!


 जी हां, अगर आप पोल्ट्री का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो धर्मपुर लुधियाना से संबंध रखने वाले K K POULTRY FARMS से संपर्क कर सकते हैं जहां पर मुर्गा पालन की जानकारी के साथ-साथ एक दिन से लेकर 6 महीने तक के चूजे और मुर्गी मुर्गीयां अच्छे दामों पर उपलब्ध हैं। के के पोल्ट्री फॉर्म के ओनर कश्मीर सिंह गांव लुधियाना पोस्ट ऑफिस पैहङ, तहसील धर्मपुर के अनुसार इनके पास एक दिन से लेकर 6 महीने तक के मुर्गे मुर्गायां देसी, गोल्डन, असील, कड़कनाथ आदि नस्लें अच्छे दामों पर उपलब्ध हैं। पोल्ट्री का व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक लोगों को यहां पर पूरी जानकारी दी जाएगी। कश्मीर सिंह के अनुसार मुर्गी पालन एक अच्छा व्यवसाय है और इसे कम लागत पर भी शुरू किया जा सकता है। इनकी यहां एक दिन के चूजे बुकिंग पर मिलते हैं जिनके रेट मार्केट में काफी अच्छे मिलते हैं। इन चूजों को अंडे और मीट के लिए पाला जा सकता है और अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। कश्मीर सिंह के अनुसार पोल्ट्री व्यवसाय की शुरुआत 100 मुर्गों से भी की जा सकती है और महीने में 5 से ₹10 हजार तक कमाए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप 82196 07059 पर संपर्क सकते हैं। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM

Comments