BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

राहत भरी खबर! हिमाचल में एक प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय बायोटेक कंपनी ने तैयार की कोरोना की दवाई, हल्के संक्रमण पर आए काफी अच्छे नतीजे!


हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोरोना की दवा के बाद अब वैक्सीन भी बनेगी। बद्दी की एक प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय बायोटैक कंपनी में वैक्सीन पर अनुंसधान चला हुआ है। इसके अलावा भी केंद्र सरकार के एक अनुसंधान संस्थान में वैक्सीन खोजने की तैयारी चली हुई है। यह प्रदेश के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है कि केंद्र सरकार से प्रदेश की एक निजी कंपनी और एक रिसर्च संस्थान को इसकी अनुमति प्रदान की गई है।

BBN की ग्लेनमार्क कंपनी ने किया दवा का उत्पादन!

यहां पर विदित रहे कि हिमाचल देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण की पहली दवा का उत्पादन करने में कामयाब हो गया है। देश के प्रमुख व प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के किशनपुरा स्थित प्रतिष्ठित ग्लेनमार्क कंपनी ने इस दवा का उत्पादन किया है। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) व प्रदेश सरकार ने कंपनी को इस दवा के उत्पादन व इसे बेचने की अनुमति दे दी है। यही कारण है कि सोमवार से यह दवा बाजार में उपलब्ध होगी।

103 रुपए प्रति टैबलेट के दाम पर मिलेगी, फैबीफ्लू के नाम से हुई लांच!

ग्लेनमार्क ने फैबिफ्लू ब्रांड नाम से एंटीवायरल दवा फैविपिराविर को लॉन्च कर दिया है। यह दवा चिकित्सक की सलाह पर 103 रुपए प्रति टैबलेट के दाम पर मिलेगी। इस दवा की 34 टैबलेट की स्ट्रिप का अधिकतम मूल्य 3500 रुपए है। यह 200 मिलीग्राम टैबलेट के रूप उपलब्ध है। 14 दिन के इलाज पर करीब 14,000 रुपए खर्च होंगे।

हल्के संक्रमण से पीडि़त मरीजों पर आए काफी अच्छे नतीजे, शीघ्र ही देश भर में उपलब्ध होगी ये दवाई!


ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ग्लेन सल्दान्हा ने बताया कि क्लीनिकल परीक्षणों में फैबिफ्लू ने कोरोना वायरस के हल्के संक्रमण से पीडि़त मरीजों पर काफी अच्छे नतीजे दिखाए हैं। कंपनी सरकार व चिकित्सा समुदाय के साथ मिलकर काम करेगी ताकि देशभर में मरीजों को यह दवा आसानी से उपलब्ध हो सके।

प्रदेश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि, ग्लेनमार्क कंपनी करेगी इस दवाई का निर्माण!

डीसी सोलन केसी चमन व उप राज्य दवा नियंत्रक बद्दी मनीष कपूर ने बताया कि प्रदेश सरकार ने ग्लेनमार्क कंपनी को फैबिफ्लू दवा के उत्पादन व बेचने की अनुमति प्रदान की है। यह दवा कोरोना संक्रमण के इलाज में काफी कारगर साबित होगी। प्रदेश के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि देश के सबसे बड़े हब बीबीएन में इस दवा का उत्पादन किया गया है।


 देश के सबसे बड़े फार्मा हब बीबीएन में लोक डाउन के दौरान भी फार्मा उद्योग चलते रहे। अमेरिका सहित विश्व के अन्य कई देशों ने भारत से हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन दवाई की मांग की तो उस समय बीबीएन में स्थापित करीब 50 फार्मा उद्योगों ने ना केवल इस दवाई का उत्पादन किया बल्कि विश्व की मांग को पूरा भी किया। हिमाचल में 50 कंपनियों के पास ही इस दवाई के उत्पादन का लाइसेंस था अब कोरोना से शुरुआती दौर  से लड़ने की दवाई बनते ही हिमाचल देश में ही नहीं अभी तो पूरे विश्व में कोरोना की दवाई बनाने के लिए पहले नंबर पर आ गया है जो कि हमारे लिए बेहद गर्व की बात है। जल्द ही फैबी फ्लू पूरे देश में उपलब्ध होगी। धन्यवाद!

STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM

LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।

महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM


महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

Comments