BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

निजामुद्दीन तबलीग मरकज में हिमाचल से भी शामिल हुए थे लोग, निजामुद्दीन तबलीग मामले पर गृह मंत्रालय का एक्शन,800 विदेशी मौलानाओं को करेगी ब्लैक लिस्ट!


एक तरफ जहां पूरे भारत में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लाॅकडाउन चला हुआ है वही दूसरी तरफ दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन किनारे में पिछले दिनों हुई तबलीकी जमात के कई लोगों के कोरोना संक्रमित होने के कारण हड़कंप मच गया है।

इन लोगों में से 14 लोग जिला चंबा से एक व्यक्ति जिला कुल्लू का निवासी है।
                          वीडियो देखें
पिछले दिनों में दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक तबलीकी जमात का आयोजन किया गया था जिसमें विदेशों से आए लोगों ने भी शिरकत की थी। इस जमात में 2000 से अधिक लोग शामिल थे जिसमें से 24 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इन लोगों में कई व्यक्ति हिमाचल के भी थे जिनकी लिस्ट सरकार ने जारी कर दी है।

दिल्ली के स्वस्थ मंत्री सत्येन्द्र जैन ने इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्रालय का कहना है कि मरकज में शामिल हुए कई विदेशियों को वीजा देने के मामले में गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया। दही मचाले के सूत्रों के अनुसार वीजा नियमों में धार्मिक प्रचार प्रसार और भाषण देना इत्यादि में भाग लेने पर पाबंदी होती है। आते में सरकारी सभी विदेशी धर्म प्रचारकों पर आजीवन प्रतिबंध लगा सकती है।

सूत्रों के अनुसार विदेशी मौलाना समूहों में तेलंगाना बिहार उत्तर प्रदेश आंध्र प्रदेश और उड़ीसा खोजते और वहां की मस्जिदों और कई मीटिंग में लोगों ने हिस्सा भी लिया था। ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका और ज्यादा हो गई है।
बहुत से लोगों को दिल्ली में अंडर क्वारनटाईन रखा जा रहा है और यह जरूरी भी है क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया गया तो यह संक्रमण काबू में नहीं आएगा।

इन लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जानी चाहिए क्योंकि एक और जहां पूरे भारत में सभी समारोह और पर्व स्थगित कर दिए गए हैं वहीं पर मरकज में इतनी भीड़ को इकट्ठा करना कहां तक सही है। इन लोगों की 
वजह से सरकार की परेशानियां और बढ़ चुकी है।

"STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM

LADBHAROLNEWS.COM की जनता से अपील है कि कृपया खबरों के लिए सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही  कुछ अफवाहों पर गौर ना फरमाए, केवल न्यूज़ चैनलों पर आने वाली खबरों को देखें। ना तो अफवाहों पर विश्वास करें और ना ही उन्हें फैलाएं। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सरकार और प्रशासन के साथ सहयोग करें तभी कोरोना की हार निश्चित है। धन्यवाद!
LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।
महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM
महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM




Comments