BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

दुखद समाचार :- बैजनाथ के टैक्सी चालक कांगड़ा के रानीताल में पाया गया मृत अवस्था में, वाहन भी गायब!





बैजनाथ का 32 वर्षीय टैक्सी चालक  अश्वनी पुत्र मोहन सिंह निवासी  नौरी पढियाखर कांगड़ा के रानीताल में मृत अवस्था में पाया गया है। परिजनों के अनुसार  अश्वनी ने उनसे कहा था कि वह पालमपुर सवारीयों को छोड़ने जा रहा है लेकिन वह घर नहीं लौटा और सोमवार को उसका शव रानीताल के पास पाया गया। घटनास्थल से टैक्सी भी गायब है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।

मृत पाए गए टैक्सी चालक अश्वनी ने अभी हाल ही में नई swift डिजायर खरीदी थी। टैक्सी को नंबर भी नहीं मिला था। जाते हुए घर वालों को इतना कहकर निकला था कि पालमपुर सवारी लेकर जा रहा हूं। वही पुलिस ने बताया कि पता चला है कि युवक को चंडीगढ की कोई सवारी मिली थी। लेकिन सोमवार को कांगड़ा के बाथू पुल के पास उसकी लाश मिली। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता लगाया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।



आशंका जताई जा रही है कि किराए पर गाड़ी करने वाले व्यक्ति ही उसका murder कर गाड़ी लेकर फरार हो गए होंगे क्योंकि गाड़ी का सुराग भी नहीं लग पाया है। हालांकी सारी बातों का पता पुलिस जांच के बाद ही पता लगेगा। ASP कांगड़ा दिनेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे। साथ ही ऊना से डॉग्स स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया। क्षेत्र में इस घटना से सनसनी फैल गई है।

ASI किशोर कुमार के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिती का जायजा लिया है परन्तु टांडा से फोरैन्सिक टीम के आने के बाद ही स्थिती का सही जायजा लगेगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। DSP रणधीर जी के अनुसार छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अश्वनी की मौत के बाद उसकी पत्नी व बेटी, बेटा बेसहारा हो गए हैं।



LADBHAROLNEWS.COM इस दुखद घटना पर अफसोस जाहिर करता है। हम उम्मीद करते हैं कि पुलिस जल्दी ही किसी नतीजे पर पहुंचेगी।

LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। 

दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM




Comments