BREAKING NEWS:

विद्युत उपमंडल चढ़ियार में उपभोक्ताओं को बिजली के बिल ई-मेल एवं संदेश (एसएमएस) के माध्यम से होगें प्राप्त*

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा) जिला कांगड़ा जयसिंहपुर / बैजनाथ, 30 जनवरी। विद्युत उपमंडल चढ़ियार के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को अब उनके बिजली के बिल ई-मेल एवं संदेश (एसएमएस) के माध्यम से प्रेषित किए जाएंगे। इसके तहत उपभोक्ताओं को बिजली बिल की हार्ड कॉपी उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल चढ़ियार ओम प्रकाश राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि स्मार्ट मीटर के माध्यम से जारी किसी भी बिल में किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो उसका आवश्यक सुधार विद्युत उपमंडल चढ़ियार के कार्यालय में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिल से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा समस्या के समाधान के लिए उपभोक्ता सीधे उपमंडल कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने ई-मेल एवं मोबाइल नंबर को अद्यतन रखें, ताकि समय पर बिल एवं संबंधित सूचनाएं प्राप्त हो सकें।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड भडोल में हर्षोल्लास से मनाया गया विश्व योग दिवस। प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल तथा शिक्षकों की उपस्थिति में करवाया गया बच्चों को योग।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड भडोल में हर्षोल्लास से मनाया गया विश्व योग दिवस। प्रधानाचार्य वासुदेव  जसवाल तथा शिक्षकों की उपस्थिति में करवाया गया बच्चों को योग। 
           

[6/21, 3:16 PM] Shailja Sharma: आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड भडोल में विश्व योग दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल की अध्यक्षता में अध्यापक वर्ग ने बच्चों को योग तथा विभिन्न योग मुद्राओ की जानकारी दी।



: योग गुरु भीम सिंह चौहान द्वारा प्रधानाचार्य  वासुदेव जसवाल की अध्यक्षता में पतंजलि के अष्टांग योग की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को योग के महत्व के बारे में बताया गया तथा लाभ दायक योग आसन तथा अनेक प्राणायाम मुद्राए करवाई गई।




: पतंजलि के अनुसार स्वस्थ जीवन शैली के लिए शुद्ध शरीर का होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि तन शुद्ध होगा तभी मन शुद्ध होगा। जब मन शुद्ध होगा तभी मनुष्य  की आत्मा शुद्ध होगी।


: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड भडोल में हर्षोल्लास से मनाया गया विश्व योग दिवस। प्रधानाचार्य वासुदेव  जसवाल तथा शिक्षकों की उपस्थिति में करवाया गया बच्चों को योग।



: आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड भडोल में विश्व योग दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल की अध्यक्षता में अध्यापक वर्ग ने बच्चों को योग तथा विभिन्न योग मुद्राओ की जानकारी दी।



 योग गुरु भीम सिंह चौहान द्वारा प्रधानाचार्य  वासुदेव जसवाल की अध्यक्षता में पतंजलि के अष्टांग योग की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को योग के महत्व के बारे में बताया गया तथा लाभ दायक योग आसन तथा अनेक प्राणायाम मुद्राए करवाई गई।



: पतंजलि के अनुसार स्वस्थ जीवन शैली के लिए शुद्ध शरीर का होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि तन शुद्ध होगा तभी मन शुद्ध होगा। जब मन शुद्ध होगा तभी मनुष्य  की आत्मा शुद्ध होगी।





 Ladbharolnews.com राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड भडोल के इस प्रयास की सराहना करता है। आप सबको योग दिवस की शुभकामनाएं। स्वस्थ जीवन शैली अपनाईए। योर करिए और रोग मुक्त रहिए। धन्यवाद।


Comments