BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

युवक मंडल सिमस द्वारा प्रतिदिन आयोजित किया जा रहा है भंडारा

युवक मंडल सिमस द्वारा प्रतिदिन आयोजित किया जा रहा है भंडारा.....
     सिमस
युवक मंडल स्वर्गीय रमेश जसवाल निवासी सिमस द्वारा बनाया गया था ।वर्तमान में युवक मंडल सिमस प्रधान गोल्डी जसवाल  स्वर्गीय रमेश जसवाल के सपूत्र है । उप प्रधान महेन्द्र सिंह, सचिव अनिल जसवाल जी है ।

इस युवक मंडल द्वारा सिमस में  प्रतिदिन नवरात्रों के  उपलक्ष्य में माता सिमस के दरबार में  आ रहे क्ष्रदालुओ के लिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सैकड़ों भक्त भोजन ग्रहण कर रहे हैं । ये एक अत्यन्त सराहनीय कार्य  है । यदि  आप भी  इस पुण्य कार्य के भागी बनना चाहते है तो  आप युवक मंडल की  आर्थिक सहायता भी कर सकते है । प्रधान गोल्डी जसवाल का नम्बर है ।7888469313 कल दिनांक 9-4-19 को मन्दिर में  माता का जागरण भी होगा ।आप सब आमंत्रित  है ।

Comments

  1. miss you forever uncle ji आपकी कमी लड़ भारोल के युवकों को हमेशा रहेगी

    ReplyDelete

Post a Comment