Posts

BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

सांसद श्री रामस्वरूप शर्मा मैमोरियल मेला संपन्न, समापन समारोह में विधायक प्रकाश राणा शामिल

Image
लडभड़ोल (मिंटू शर्मा) पलहून (जलपेहड़), जोगिंद्र नगर, जिला मंडी — 10 व 11 जून 2025 को आयोजित पूर्व सांसद श्री रामस्वरूप शर्मा मैमोरियल मेला का समापन आज पारंपरिक उत्साह, श्रद्धा और जनसहभागिता के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन स्व. श्री रामस्वरूप शर्मा जी की स्मृति को समर्पित रहा, जिन्होंने जनसेवा को अपना जीवन समर्पित किया। समापन अवसर पर विधायक श्री प्रकाश राणा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने मेला कमेटी के प्रयासों की सराहना की और क्षेत्रीय लोकसंस्कृति के संरक्षण के लिए इस प्रकार के आयोजनों को आवश्यक बताया। 🗣️ विधायक श्री राणा ने कहा: “यह मेला हमारी सांस्कृतिक पहचान को जीवंत रखता है। हमारी तरफ से मेला समिति को हर संभव सहयोग दिया जाएगा, ताकि आने वाले वर्षों में यह आयोजन और भी भव्य रूप ले सके।” मेले में पारंपरिक नाटी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक अनुष्ठान, बच्चों के झूले, स्थानीय व्यंजन और हस्तशिल्प के स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। क्षेत्र के कोने-कोने से आए ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मेला समिति ने विधायक महोदय सहित सभी आगंतुकों, कलाकारों, सहयोगियों और स्वयंसेवकों का आभार व्य...

जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा ने कहा गर्मी में बढ़ी पानी की किल्लत, का समाधान न हुआ तो होगा धरना।

Image
लडभड़ोल, (मिंटू शर्मा )10 जून ग्राम पंचायत लांग़ना, खड़ीहार, खुड्डी, तुल्लाह, रक्तल, कोलंग, दलेड़, पीहड़, बेहड़लू, ऊपरी धार और ऊटपुर समेत लडभड़ोल क्षेत्र की अनेक पंचायतों में इन दिनों पानी की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। कहीं 3 दिन बाद, कहीं 4 दिन बाद, तो कहीं एक हफ्ते के लंबे इंतज़ार के बाद भी लोगों को केवल कुछ देर के लिए पानी मिल रहा है। भीषण गर्मी में यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। विधायक प्रकाश राणा ने चेतावनी दी है कि यदि 2 से 3 दिनों के भीतर जलापूर्ति की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर IPH सब डिवीजन लडभड़ोल कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। विधायक राणा ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र को पानी की समस्या से स्थायी रूप से निपटने के लिए अनेक योजनाएं दी गईं। नई पेयजल योजनाओं से लेकर लाइन विस्तार और टैंक निर्माण जैसे कार्यों में करोड़ों रुपये खर्च किए गए। लेकिन कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद से जोगिंद्रनगर क्षेत्र के साथ स्पष्ट रूप से भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस सरकार का गै...

प्रसिद्ध नागेश्वर महादेव कुड्ड में मंगलवार को आस्था और उल्लास के साथ दो दिवसीय वार्षिक मेले का भव्य शुभारंभ हुआ।

Image
लडभड़ोल (मिंटू शर्मा) तहसील क्षेत्र के पावन स्थल, प्रसिद्ध नागेश्वर महादेव कुड्ड में मंगलवार को आस्था और उल्लास के साथ दो दिवसीय वार्षिक मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। इस पारंपरिक मेले का शुभारंभ केंद्रीय लोक निर्माण विभाग,दिल्ली से सेवानिवृत्त सहायक अभियंता सुरेश चौहान ने विधिवत पूजा-अर्चना और हवन यज्ञ में भाग लेकर किया। मुख्यअतिथि ने न केवल मंदिर में शीश नवाया बल्कि मेले के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से ₹4200 की सहयोग राशि भी भेंट की। साथ ही, उन्होंने मंदिर की प्राचीन गुफा में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सीढ़ियों के निर्माण का संपूर्ण खर्च वहन करने की घोषणा भी की। मेला कमेटी के प्रधान संजीव शर्मा ने बताया कि यह मेला क्षेत्र की सदियों पुरानी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा,"हमारी पूरी कमेटी ने लडभड़ोल क्षेत्र के समस्त युवक मंडलों, महिला मंडलों,व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों और प्रत्येक गांव के निवासियों को इस मेले में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए निमंत्रण भेजा है।"उन्होंने सभी से अपील की कि वे इस ऐतिहासिक धरोहर को सहेजने और इसे भविष्य की पीढ़ियों तक पहुंचाने क...

लडभड़ोल क्षेत्र की पिहड-बेढलू के गांव करसाल में 16 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत होने का मामला सामने आया हैं

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की पिहड-बेढलू के गांव करसाल में 16 वर्षीय  बच्चे की डूबने से मौत होने का मामला सामने आया हैं। मिली जानकारी के अनुसार शुभम पुत्र अर्जुन अपने दोस्तों के साथ सोमवार को करसाल खड्ड में नहाने गया हुआ था तो,गहरी खड्ड होने के कारण उसकी खड्ड में डूब कर मौत हो गई। साथ में मौजूद दोस्तों ने इस बारे में इसकी जानकारी परिवारजनों को दी और 108 एंबुलेंस के माध्यम से बैजनाथ अस्पताल ले जाएगा गया। जहां बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। बैजनाथ अस्पताल के डॉक्टरो ने बच्चे को चेक किया तो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी स्थानीय पंचायत प्रधान और पुलिस चौकी लडभड़ोल की टीम को दी गई और मौके पर पहुंचे पुलिस ने परिवार और दोस्तों के बयान कलम बंद कर जांच शुरू कर दी हैं। इस बार में पुलिस चौकी लडभड़ोल प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि बच्चे की डूबने से मौत होने की सूचना पुलिस को मिली हैं और पुलिस इस मामले में छानबीन करने में जुट गई हैं।

लडभड़ोल क्षेत्र में एक व्यक्ति के अचानक दूसरी मंजिल से गिरने का मामला सामने आया हैं।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र में एक व्यक्ति के अचानक दूसरी मंजिल से गिरने का मामला सामने आया हैं। मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति की पहचान सुशील (40) निवासी बनोडी जिला कांगड़ा के रूप में हुई हैं। घायल व्यक्ति लडभड़ोल में किराए के कमरे में रहता है और जेसीबी आपरेटर का काम करता है। व्यक्ति दूसरी मंजिल में खड़ा था और उसका पांव फिसला और नीचे दूसरी मंजिल से जा गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने सिविल अस्पताल लडभड़ोल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में पर तैनात डॉ रजत शर्मा सहित स्टाफ नर्स ने व्यक्ति का उपचार किया और व्यक्ति की नाजुक हालत को देखते हुए उसे 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल पालमपुर रेफर कर दिया गया है। उधर लडभड़ोल पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करने में जुट गई है। इस बार में पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि व्यक्ति के गिरने की जानकारी पुलिस को मिली है और पुलिस इस मामले में छानबीन करने में जुट गई हैं।

लडभड़ोल क्षेत्र के प्रसिद्ध नागेश्वर महादेव कुड्ड में दो दिवसीय मेले का आयोजन 27 मई से लेकर 28 मई तक किया जाएगा।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र के प्रसिद्ध नागेश्वर महादेव कुड्ड में दो दिवसीय मेले का आयोजन 27 मई से लेकर 28 मई तक किया जाएगा। मेले में विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी, जो इसे क्षेत्रवासियों के लिए आकर्षण बनाएंगी। मेला कमेटी कुड्ड नागेश्वर महादेव के प्रधान संजीव शर्मा ने बताया कि नागेश्वर महादेव कुड्ड शाखा पंच दशनाम जूना अखाड़ा में यह मेला पिछले कई वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित होता आ रहा है। इस वर्ष भी परंपरा को जारी रखते हुए 27 और 28 मई को दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान वॉलीबॉल, कुश्ती और कबड्डी जैसी खेलकूद प्रतियोगिताएं आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगी। इसके अतिरिक्त, मेले में स्थानीय लोग खाने-पीने की वस्तुओं और बच्चों के खेलने के सामान व मनियारी की दुकानें भी सजाएंगे। उन्होंने कहा कि यह मेला न केवल मनोरंजन का माध्यम है बल्कि लोगों को नागेश्वर महादेव के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का भी अवसर प्रदान करता है। उन्होंने क्षेत्र की समस्त जनता से इस दो दिवसीय मेले में बढ़-चढ़कर भाग लेने और इसकी शोभा ...

लडभड़ोल तहसील क्षेत्र की पंचायत सिमस के सौहर में गौशाला में बांधी गई भैंस के खाई से गिरने का मामला सामने आया है।

Image
लडभड़ोल ( मिंटू शर्मा )तहसील क्षेत्र की पंचायत सिमस के सौहर में गौशाला में बांधी गई भैंस के खाई से गिरने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार सुनील कुमार हर रोज की तरह अपनी गौशाला में गया हुआ था और अपनी गौशाला में बंधी भैंस को बाहर बांधने के लिए रस्सी से छोड़ ही था तो इस दौरान भैंस वहां से भाग गई और गौशाला से ही कुछ ही दूरी पर स्थित नीचे खाई में जा गिरी। जिसमें भैंस का एक पांव भी टूट गया हैं। इसकी सूचना भैंस मालिक सुनील कुमार द्वारा सिमस पंचायत के प्रधान विवेक जसवाल को दी और प्रधान द्वारा भैंस की गिरने की सूचना दमकल विभाग जोगिंदर नगर को दी गई। आनन-फानन में पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने पंचायत प्रधान सहित लोगों की मदद से खाई गिरी भैंस को कड़ी मशकत से बाहर निकाला गया। इस बारे में दमकल विभाग जोगिन्दरनगर के प्रभारी लेख राम भारद्वाज ने बताया कि उन्हें पंचायत प्रधान की ओर से सूचना मिली थी और इसके बाद मौके पर पहुंचकर कैसे गिरी भैंस को बाहर निकल गया है और भैंस के एक पांव में गहरी चोट भी आई है और इस भैंस को उसके मालिक को सौपा दिया गया हैं।

बधाई हो आल इंडिया सैनिक स्कूल परीक्षा को किया उत्तीर्ण.......

Image
  लड़ भडोल क्षेत्र के सुप्रसिद्ध पाईनग्रोव स्कूल के होनहारों ने आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा  काफ़ी अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण की।  पाईनग्रोव स्कूल के विद्यार्थी हर वर्ष इस आल इंडिया लेवल प्रीतियोगिता को पास करते आ रहें है। इस वर्ष भी छ विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को पास किया है। जिसमे आयुष जमवाल ने नौंवी कक्षा के लिए परीक्षा को उतीर्ण किया । वहीं अगर कक्षा छठवीं की बात करें तो प्रत्युष ठाकुर ने 214 अंक हासिल कर प्रथम , नक्ष राणा ने 200 अंक प्राप्त कर द्वितीय व  अर्णव चौहान ने 194 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही सम्राट ठाकुर व आशीष चौहान ने भी बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर इस प्रतियोगिता को उत्तीर्ण किया है। स्कूल प्रबंधक बलवंत ठाकुर ने बच्चों की इस उपलब्धि का श्रेय विशेष रूप से बच्चों की मेहनत, अभिभावकों के सहयोग व अद्यापकों के मार्गदर्शन व स्कूल प्रधानाचार्य को दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय हमेशा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए लगातार बच्चों को तैयार कर रहा है जिसका परिणाम आज सबके सामने है। साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामन...

लड़ भड़ोल के भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने इस बार भी ऑल इंडिया सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में मारी बाजी।

Image
  लड़ भड़ोल  के भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने इस बार भी ऑल इंडिया सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में मारी बाजी। स्कूल के चार बच्चों ने यह प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है । भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल के नक्ष शर्मा, शालिनी ,निहारिका, और अनुष्का ने ये प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। नक्ष शर्मा ने ये परीक्षा नौवीं कक्षा के लिए वहीं शालिनी ,निहारिका, अनुष्का ने ये परीक्षा छठी कक्षा के लिए उत्तीर्ण की है। बता दे कि भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल के बच्चे पिछले दस सालों से लगातार इन प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर रहे हैं। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने सभी उत्तीर्ण बच्चों को बधाई दी है और उनके उज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने सभी बच्चों के अभिवावकों और स्कूल अध्यापकों को भी बधाई दी है। बता दे कि स्कूल सभी बच्चों को ये कोचिंग बिल्कुल निशुल्क देता है।

लडभडोल के समीप कतकल नाला में दमकल विभाग जोगिंदरनगर की टीम ने एक गाय को रेस्क्यू किया है।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) तहसील मुख्यालय लडभडोल के समीप कतकल नाला में दमकल विभाग जोगिंदरनगर की टीम ने एक गाय को रेस्क्यू किया है। बता दें कि वीरवार सुबह के समय संजय कुमार निवासी कुणी लडभड़ोल अपनी गाय को गांव की कुछ दूरी पर कतकल के पास चराने छोड़े हुए थे। उस दौरान उस गाय का पांव फिसला और नीचे कतकल नाला में जा गिरी। उस दौरान संजय कुमार ने तुरंत दमकल विभाग जोगिंदर नगर की टीम को फोन कर सूचित किया गया। तुरंत प्रभाव से दमकल विभाग जोगिंदरनगर के प्रभारी लेख राम भारद्वाज मौके पर आप अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और जिसके बाद उन्होंने इस गाय का रेस्क्यू रखा और उसके बाद इस गाय को कर बचा लिया गया हैं। गाय को सुरक्षित रेस्क्यू करने पर संजय कुमार ने दमकल विभाग का आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया। दमकल विभाग जोगिंदरनगर के प्रभारी लेख राम भारद्वाज ने बताया कि उन्हें फोन के माध्यम से गायब करने की जानकारी मिली थी और इसके बाद टीम द्वारा वहां जाकर रेस्क्यू जारी किया गया और गाय को सही सलामत रेस्क्यू कर गए के मालिक को गाय सौंप दी गई हैं।

निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर! 22 में 2025 को ग्राम पंचायत लड़ भड़ोल के सामुदायिक भवन में लगेगा निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर!

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)आयुष विभाग उप मंडल जोगिंदर नगर जिला मंडी की ओर से दिनांक 22 में 2025 को ग्राम पंचायत लड़ भड़ोल के सामुदायिक भवन में आयुष चिकित्सा निशुल्क जांच शिविर लगाया जा रहा है। इस चिकित्सा शिविर में डॉक्टर बिंदु, डॉ रंजन राणा, डॉ मीनाक्षी, डॉक्टर उपासना, डॉ शालू और एपीओ संजय कुमार, एपीओ अमित कुमार, एपीओ यादविंदर कुमार स्वास्थ्य जांच करने आएंगे। तो इस निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का लाभ उठाना ना भूले!