Posts

Showing posts from January, 2024

BREAKING NEWS:

नाबार्ड के तहत सवा 4 करोड़ से निर्मित हुई सिमस-नैल्ला-ग्वैला संपर्क सडक़ धार्मिक स्थल सिमस एवं नागेश्वर महादेव कुड्ड के दर्शन करने में श्रद्धालुओं को होगी सुविधा

Image
  जोगिन्दर नगर, 13 फरवरी:  नाबार्ड के माध्यम से लगभग सवा चार करोड़ रूपये की लागत से सिमस-नैल्ला-ग्वैला संपर्क सडक़ का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। इस सडक़ के निर्मित हो जाने से जहां मां सिमसा के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को एक वैकल्पिक मार्ग की सुविधा सुनिश्चित हुई है तो वहीं नागेश्वर महादेव कुड्ड के दर्शन करना भी अब आसान हो जाएगा। साथ ही इस सुविधा का लाभ ग्राम पंचायत सिमस के साथ-साथ ग्राम पंचायत लडभड़ोल के ग्वैला गांव के लोगों को भी सुनिश्चित हुआ है। इस संपर्क मार्ग के बन जाने से न केवल सिमस-लडभड़ोल के मध्य दूरी कम हुई है बल्कि नागेश्वर महादेव कुड्ड के साथ-साथ मां सिमसा के दर्शन करने को एक अन्य वैकल्पिक मार्ग की सुविधा भी प्राप्त हुई है। नाबार्ड के माध्यम से निर्मित की गई लगभग सवा तीन किलोमीटर लंबी सिमस-नैल्ला-ग्वैला संपर्क सडक़ से जोगिन्दर नगर उपमंडल के लडभड़ोल क्षेत्र के दो प्रमुख धार्मिक स्थल संतान दात्री मां शारदा सिमस तथा नागेश्वर महादेव कुड्ड जहां इस सडक़ मार्ग से आपस में जुड़ गए हैं तो वहीं दोनों धार्मिक स्थलों की दूरी भी कम हुई है। साथ ही ग्राम पंचायत सिम...

दुखद समाचार! फीमेल हेल्थ वर्कर श्रीमती अनुराधा राणा का हुआ निधन!

Image
लडभड़ोल  (मिंटू शर्मा)  बैजनाथ के गणेश बाजार निवासी श्रीमती अनुराधा राणा धर्मपत्नी सुशील राणा का निधन हो गया है। उनका चंबा के समीप एक्सीडेंट हुआ था। श्रीमती अनुराधा राणा बतौर फीमेल हेल्थ वर्कर लडभड़ोल के खददर और बसालण में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं और वर्तमान में बैजनाथ के महालपट में कार्यरत्त थी। श्रीमती अनुराधा राणा के निधन पर हम गहन शोक प्राप्त करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति दे और परिजनों को यह महान दुख सहन करने की क्षमता प्राप्त हो। ओम शांति!

चेलचतरा में घर के कमरों के ताले तोड़ चोरों ने हजारों का सामान और नगदी चुराई

Image
तहसील लडभड़ोल में एक बार फिर चोरी का मामला सामने आया हैं।घर के कमरों के ताले तोड़ चोरों ने हजारों का सामान और नगदी चुराई हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील लडभड़ोल के गांव चेलचतरा निवासी रूमा देवी पत्नी प्रधान सिंह ने वीरवार को बताया कि वह पिछले करीब 2 साल से अस्वस्थ चल रही है।उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ महीना पहले वह उपचार के लिए अपने बेटे शुभम कुमार के पास चंडीगढ़ गई हुई थी और घर में ताले लगे हुए थे तो पिछले कल बुधवार 24 जनवरी को उनकी जेठानी कृष्णा देवी ने फोन पर बताया कि आपके घर के ताले टूटे हुए हैं और अंदर का सामान भी बिखरा पड़ा हुआ है।सूचना मिलते ही वे चंडीगढ़ से अपने घर के लिए रवाना हो गई और आज वह अपने घर पहुंची तो उन्होंने पाया कि घर के कमरों के ताले टूटे हुए हैं और सामान भी बिखरा पड़ा हुआ है।उन्होंने बताया कि नगदी व सोने के अलावा अन्य कहीं कीमती सामान व जेवरात चोर चुरा कर ले गए हैं।उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को दी गई जिस पर पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कटोच अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया।

गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ इकाई लडभड़ोल के सचिव अभिषेक ठाकुर ने सोमवार को कहा कि शिक्षा विभाग में क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट से सीनियर असिस्टेंट प्रमोट हुए समस्त शिक्षक साथियों की तरफ से बधाई दी ।

Image
गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ इकाई लडभड़ोल के सचिव अभिषेक ठाकुर ने सोमवार को कहा कि शिक्षा विभाग में क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट से सीनियर असिस्टेंट प्रमोट हुए समस्त शिक्षक साथियों की तरफ से बधाई दी और इस पदोन्नति के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का समस्त गैर शिक्षक साथियों की तरफ से धन्यवाद किया।उन्होंने साथ ही नॉन टीचिंग फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर व सचिव मुनीष गुलरिया सहित समस्त कार्यकारिणी का भी धन्यवाद किया।उन्होंने कहा कि जिनके अथक प्रयासों से इतनी बड़ी सूची समय रहते जारी हुई।उन्होंने साथ ही प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस वर्ष वरिष्ठ सहायक बनने के लिए योग्य क्लर्क जिनका कार्यकाल मई व अक्टूबर में 7वर्ष का होने वाला है।उनके दस्तावेज जल्द से जल्द निदेशालय स्तर पर मंगवाए जाए ताकि उनकी डीपीसी समय रहते हो सकी और उन साथियों को भी समय रहते पदोन्नति दी जाए,और शिक्षा विभाग में रिक्त चल रहे लगभग 1000 से अधिक वरिष्ठ सहायकों के पदों को जल्द भरा जा सके।

लड़भडोल तहसील क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर नागेश्वर महादेव कुड में मकर संक्रांति पर शुरू होने वाले सात दिवसीय घृत पर्व के लिए तैयारियों में मंदिर प्रशासन जुट गया हैं।

Image
 लड़भडोल तहसील क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर नागेश्वर महादेव कुड में मकर संक्रांति पर शुरू होने वाले सात दिवसीय घृत पर्व के लिए तैयारियों में मंदिर प्रशासन जुट गया हैं।आपको बता दे कि मकर संक्रांति पर शिवलिंग का मक्खन से शृंगार किया जाएगा।नागेश्वर महादेव कुड के वर्तमान प्रबंधक एवं थानापति महंत विमल गिरी ने शुक्रवार को कहा कि सभी क्षेत्रवासियों को जानकर अत्यंत हर्ष होगा कि नागेश्वर महादेव कुड में इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी को नागेश्वर महादेव कुड में घृतमंडल का आयोजन किया जा रहा हैं,जोकि घृत मंडल 14 जनवरी से 21 जनवरी तक रहेगा। 21 जनवरी को रामायण का पाठ रखा गया है जोकि 22 जनवरी तक चलेगा और 22 जनवरी को अखंड रामायण पाठ और भंडारा रखा गया हैं।उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि के उपलक्ष में पूजा पाठ होगा।उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रवासियों को जानकर अत्यंत हर्ष होगा,जो राम जन्मभूमि सारे लोग नहीं जा सकते हैं।जो लोग नहीं जा रहे हैं,वे अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों में आए।उन्होंने कहा कि नागेश्वर महादेव कुड में सतगुरु प्रेम गिरि महाराज की प्रेरणा से यहां पर भंडारा रखा गया हैं।उन्होंने कहा कि नागेश्वर...

रोपडी पंचायत के डुघली गांव के अंशुल जसवाल ने पास की सीए की परीक्षा,मंडी जिला का नाम किया रोशन

Image
  लडभड़ोल।लडभड़ोल तहसील क्षेत्र के युवक ने दिल्ली में सीए की परीक्षा पास करके ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए एक मिसाल कायम कर मंडी जिला का नाम रोशन किया है।बता दें कि सीए की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है!जिसमें केवल 5% से 7% छात्र ही परीक्षा पास कर पाते है।रोपडी पंचायत के डुघली गांव के अंशुल जसवाल पुत्र विनोद जसवाल ने हाल में सीए की परीक्षा पास की है।उन्होंने बाहरवी तक की परीक्षा केन्द्रीय विद्यालय टैगोर गार्डन नई दिल्ली से पास करने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई शुरू की और 23 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)की परीक्षा द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया,नई दिल्ली से पास की है।इस दौरान उन्होंने सीए बनने का सपना देखा और पूरा करके दिखाया।अंशुल जसवाल ने इसका श्रेय अपने माता पिता एवं दादा दादी को भी दिया है।

यूको बैंक शाखा लडभड़ोल द्वारा अपना 82 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से बनाया गया

Image
लडभड़ोल :- यूको बैंक शाखा लडभड़ोल द्वारा अपना 82 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से बनाया गया इस अवसर पर शाखा प्रबंधक विपिन कुमार ने ग्राहकों को मिठाई खिलाकर  स्थापना दिवस मनाया गया वही शाखा को फूल मालाओं के साथ भी सजाया गया था शाखा प्रबंधक विपिन कुमार द्वारा बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राहकों को दी जिसमें उन्होंने एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, क्यू आर कोड,ई-बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग, एफडी पर मिलने वाले ब्याज, अटल पेंशन योजना, होम लोन प्रोसेसिंग चार्ज आदि के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि यूको बैंक की शाखा लडभड़ोल में ग्राहकों को एक  भरपूर अटूट प्यार और भरोसे का प्रतीक बना हुआ है  इस मौके पर बैंक स्टॉफ में रजत जमवाल, मुकेश कुमार, विनता,कुलदीप कुमार, सन्नी मौजूद रहे

हेल्पिंग हैड फेमली संगठन ने कि जरूरतमंद परिवार की सहायता

Image
लडभड़ोल (मिंटू शर्मा) दिनांक, 2 जनवरी 2024 को लोहारजोल निवासी,निर्धन परिवार रामदेई को  5100 सहायता राशि शिक्षक अशोक कुमार भलारा निवासी ने बताया कि हमारा एक संगठन बना है जिसका नाम है हेल्पिंग हेड फेमली है जो एक समाजसेवी  कश्मीर सिंह मंडी निवासी द्वारा बनाया गया है यह संगठन उन सभी असहाय निर्धन अपंग व्यक्तियों की सहायता करता है जिनका कोई भी परिवार का सदस्य कमाने वाला नहीं होता है अशोक कुमार ने बताया कि 12 फरवरी 2023 से लेकर 3 जनवरी 2024 तक इस संगठन ने 277075 रुपए की सहायता की है प्राकृतिक आपदा के समय भी इस संगठन के द्वारा आपदा से प्रभावित लोगों की आर्थिक रूप से सहायता की गई है अशोक कुमार ने बताया कि आगे भी ऐसे लोगों की सहायता जारी रखेंगे जो अति निर्धन लोग है तथा लोगों से भी प्रार्थना है कि ऐसे लोगों की सहायता करें साथ में विशाल उपाध्याय विजय राणा गफूर मोहम्मद।