लडभड़ोल 20 पंचायतों में गहराए पेयजल संकट और ग्रामीणों द्वारा विधायक प्रकाश राणा के नेतृत्व में जल शक्ति उपमंडल कार्यालय के घेराव की खबरें प्रकाशित हुई थीं। इन खबरों का जल शक्ति विभाग ने खंडन किया है। अभियंता देशबंधु शर्मा

लडभड़ोल (मिंटू शर्मा ) हाल ही में विभिन्न समाचार पत्रों में लडभडोल क्षेत्र की 20 पंचायतों में गहराए पेयजल संकट और ग्रामीणों द्वारा विधायक प्रकाश राणा के नेतृत्व में जल शक्ति उपमंडल कार्यालय के घेराव की खबरें प्रकाशित हुई थीं। इन खबरों का जल शक्ति विभाग ने खंडन किया है। जल शक्ति विभाग उपमंडल लडभड़ोल के सहायक अभियंता देशबंधु शर्मा ने बताया कि लडभडोल उपमंडल के तहत 20 नहीं, बल्कि 17 पंचायतें हैं, और इनमें से अधिकांश पंचायतों, जिनमें उटपुर, सिमस, खदर, ममान, बनांदर, रोपड़ी, पीहड़ बेहडलू, कथोन, गोलवां, बाग, तुलाह, खुड्डी आदि शामिल हैं, में पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी है। जल शक्ति विभाग ने बताया कि संबंधित पंचायतों के प्रधानों ने लिखित रूप में इस बात की पुष्टि की है कि उनके क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नियमित है। जल जीवन मिशन के तहत उपमंडल में कुल 7 योजनाएं चल रही हैं, जिनमें से 5 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं। शेष 2 योजनाओं का कार्य 80% पूरा हो चुका है, और स्वीकृत निधि की शेष राशि उपलब्ध होते ही इन्हें भी पूरा कर लिया जाएगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि इन अधूरी योजनाओं के तहत आने वाले सभी ग...