Posts

Showing posts from January, 2025

BREAKING NEWS:

नाबार्ड के तहत सवा 4 करोड़ से निर्मित हुई सिमस-नैल्ला-ग्वैला संपर्क सडक़ धार्मिक स्थल सिमस एवं नागेश्वर महादेव कुड्ड के दर्शन करने में श्रद्धालुओं को होगी सुविधा

Image
  जोगिन्दर नगर, 13 फरवरी:  नाबार्ड के माध्यम से लगभग सवा चार करोड़ रूपये की लागत से सिमस-नैल्ला-ग्वैला संपर्क सडक़ का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। इस सडक़ के निर्मित हो जाने से जहां मां सिमसा के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को एक वैकल्पिक मार्ग की सुविधा सुनिश्चित हुई है तो वहीं नागेश्वर महादेव कुड्ड के दर्शन करना भी अब आसान हो जाएगा। साथ ही इस सुविधा का लाभ ग्राम पंचायत सिमस के साथ-साथ ग्राम पंचायत लडभड़ोल के ग्वैला गांव के लोगों को भी सुनिश्चित हुआ है। इस संपर्क मार्ग के बन जाने से न केवल सिमस-लडभड़ोल के मध्य दूरी कम हुई है बल्कि नागेश्वर महादेव कुड्ड के साथ-साथ मां सिमसा के दर्शन करने को एक अन्य वैकल्पिक मार्ग की सुविधा भी प्राप्त हुई है। नाबार्ड के माध्यम से निर्मित की गई लगभग सवा तीन किलोमीटर लंबी सिमस-नैल्ला-ग्वैला संपर्क सडक़ से जोगिन्दर नगर उपमंडल के लडभड़ोल क्षेत्र के दो प्रमुख धार्मिक स्थल संतान दात्री मां शारदा सिमस तथा नागेश्वर महादेव कुड्ड जहां इस सडक़ मार्ग से आपस में जुड़ गए हैं तो वहीं दोनों धार्मिक स्थलों की दूरी भी कम हुई है। साथ ही ग्राम पंचायत सिम...

गोरा व भ्रां गांवों में ड्रोन तकनीक से खाद स्प्रे बारे किसानों को दिया डैमो कृषि विभाग चौंतड़ा के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र सुंदरनगर के वैज्ञानिकों ने किसानों को बताई ड्रोन तकनीक

Image
  जोगिन्दर नगर, 30 जनवरी :  चौंतड़ा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत ऊटपुर के गांव भ्रां तथा ग्राम पंचायत दलेड के गांव गोरा में किसानों को ड्रोन तकनीक से खाद छिडक़ाव बारे प्रदर्शन (डैमो) प्रदान किया। कृषि विभाग चौंतड़ा के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र सुंदरनगर के वैज्ञानिकों ने किसानों को खेती में कृषि की आधुनिक ड्रोन तकनीक के उपयोग की खाद छिडक़ाव कर प्रदर्शन (डैमो) के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस बात की पुष्टि करते हुए विषयवाद विशेषज्ञ कृषि चौंतड़ा अरूण कुमार अबरोल ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र सुंदरनगर के वैज्ञानिक डॉ. दिनेश यादव और उनकी टीम ने चौंतड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत ऊटपुर के गांव भ्रां तथा ग्राम पंचायत दलेड़ के गांव गोरा में ड्रोन तकनीक के माध्यम से खाद छिडक़ाव बारे किसानों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने डैमो के माध्यम से ड्रोन तकनीक से खाद छिडक़ाव करने की विस्तृत जानकारी उपस्थित किसानों को प्रदान की। साथ ही किसानों को बताया कि इस ड्रोन तकनीक से कम समय में अधिक खेती में खाद सहित अन्य कीटनाशकों इत्यादि का छिडक़ाव किया जा सकता है। उन्होंने किसानों को बताया कि ड्र...

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल स्कूल में कशिका का हुआ भव्य स्वागत!

Image
  लडभड़ोल, 29 जनवरी (मिंटू शर्मा): राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल की कशिका का  शिमला में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में शामिल होने के बाद बुधवार को वापस अपने स्कूल पहुंची। स्कूल पहुंचने पर कशिका का स्वागत किया गया और परेड में शामिल होने के लिए बधाई भी दी। कशिका दरडेरा गांव की निवासी हैं। श्री दीप कुमार और श्रीमती पुण्य देवी कि सपुत्री है। प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह तथा NSS कार्यक्रम अधिकारी राकेश बरवाल और श्रीमती अनीता भारद्वाज ने  कशिका का गर्मजोशी से स्वागत किया।  प्रधानाचार्य ने NSS प्रोग्राम ऑफिसर राकेश बरवाल  को साधुवाद देते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए बड़े हर्ष व गर्व का विषय है ।इस उपलब्धि के  लिए हम कशिका व इसके माता-पिता सभी टीचर व प्रधानाचार्य व NSS  प्रोग्राम ऑफिसर सभी बधाई के पात्र है

जोगिंदर नगर भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रकाश राणा ने गोलवाँ मेले में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत संस्कृति और परंपराओं को जोड़े रखने का दिया संदेश

Image
  लडभड़ोल/ मिंटू शर्मा। जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा ने 25-26 जनवरी को आयोजित गोलवाँ मेले में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने मेले के आयोजन के लिए युवक मंडल गोलवाँ और आयोजन समिति की सराहना करते हुए इसे एक सफल और प्रेरणादायक आयोजन बताया। प्रकाश राणा  ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने युवाओं को इन आयोजनों से प्रेरणा लेकर समाज और देश के विकास में योगदान देने की अपील की। राणा ने कहा, “गोलवाँ मेले का हिस्सा बनना मेरे लिए एक गर्व का क्षण है। यह न केवल हमारी संस्कृति का प्रतीक है, बल्कि हमें आपस में जोड़ने का एक सुंदर जरिया भी है।” उन्होंने युवक मंडल गोलवाँ और आयोजन समिति को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी और भविष्य में इस तरह के आयोजनों को हरसंभव सहयोग देने का वादा किया।

लडभड़ोल हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज पूर्ण राज्यत्व दिवस एवं मतदाता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा) हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज पूर्ण राज्यत्व दिवस एवं मतदाता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । जिसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने की l  सर्वप्रथम स्कूल प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर इंटर हाउस भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें स्कूल के टैगोर हाउस, रमन हाउस, विवेकानंद हाउस और अशोका हाउस के बच्चों ने भाग लिया । स्कूल के छात्र-छात्राओं आकाश, मानस, लक्ष्य और अवनी ने पूर्ण राज्यत्व दिवस पर अपने विचार रखे और सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। स्कूल परिसर में करवाई गई भाषण प्रतियोगिता में अवनी ने प्रथम स्थान हासिल किया। स्कूल के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने स्मृति चिन्ह देकर अवनी को सम्मानित किया l वही स्कूल के अन्य बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और विज्ञान संकाय की छात्रा ऋषिका ने भी अपनी वाणी से ओजस्वी भाषण देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया l प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने बच्चों को पूर्ण राज्यत्व दि...

बैजनाथ में पूर्ण राज्यत्व दिवस पर चढियार को मिला तहसील का तोहफा, मुल्थान की 8 पंचायतें बीड़ थाना में शामिल

Image
  लडभड़ोल/बैजनाथ/ (मिंटू शर्मा)  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को बैजनाथ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में राज्यस्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस पर तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बैजनाथ के लिए कई घोषणाएं कीं, जबकि कर्मचारियों के हाथ मायूसी लगी। सीएम ने यहां कर्मचारियों के लिए कोई भी ऐलान नहीं किया। मुख्यमंत्री ने बैजनाथ के लिए घोषणा करते हुए ऐलान किया कि चढियार सबतहसील को अपग्रेड कर तहसील बनाया जाएगा। तत्वानी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। पपरोला-बैजनाथ के लिए बाइपास रोड का निर्माण किया जाएगा। संसाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा। चढियार में पीडब्ल्यूडी का उपमंडल बनाया जाएगा। साथ ही डिजिटल लाइब्रेरी का भी निर्माण होगा। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मैलपट्टी में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा। मुल्थान की आठ पंचायते बीड़ थाना के तहत आएंगी। भेड़ व बकरी पालने वालों के लिए चारगाहें विकसित की जाएंगी। उधर, कर्मचारियों और पेंशनरों को आस थी कि पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सीएम एरियर और डीए का ऐलान कर...

गोलवां स्कूल में मासिक धर्म स्वच्छता तथा सशक्त महिला योजना के तहत जागरूक किये विद्यार्थी बाल विकास परियोजना अधिकारी चौंतड़ा के माध्यम से आयोजित हुआ जागरूकता शिविर

Image
  जोगिन्दर नगर, 21 जनवरी:  बाल विकास परियोजना अधिकारी चौंतड़ा के माध्यम से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, गोलवां में मासिक धर्म स्वच्छता के तहत चलाई जा रही वो दिन योजना तथा सशक्त महिला योजना के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य अजय राठौर ने की।  बाल विकास परियोजना अधिकारी चौंतड़ा बी.आर.वर्मा ने बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता दिवस तथा सशक्त महिला योजना के अंतर्गत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोलवां में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिसमें मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, सुख शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान व शगुन योजना, बेटी है अनमोल योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी शामिल है। बी.आर. वर्मा ने बच्चों को बताया कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत चौंतड़ा ब्लॉक में कुल 46 अनाथ बच्चों की पहचान की गई है जिसमें 18 वर्ष तक आयु वर्ग के 17 तथा 18 से 27 वर्ष आयु वर्ग के 29 बच्चे शामिल हैं। प्रदेश सरक...

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने बच्चों संग क्रिकेट खेलकर उनका मनोबल बढ़ाया

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा) हिमाचल के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू आज धर्मशाला से मनाली जाते हुए खराब मौसम के कारण कुछ समय के लिए मण्डी जिले के जोगिन्द्रनगर के डोहग हेलीपैड पर रूके तथा वहां बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर उनका मनोबल बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में खेलों को विशेष प्रोत्साहन दे रही है क्योंकि खेल न केवल हमंे शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखते हैं बल्कि युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित करते हैं। इसके बाद, मुख्यमंत्री मण्डी के कंगनीधार हेलीपैड से सड़क मार्ग से मनाली के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता एवं अधिवक्ता जीवन ठाकुर, उपायुक्त अपूर्व देवगन, एसडीएम जोगिन्द्रनगर मनीष चौधरी, वरिष्ठ अधिकारी तथा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता भी उपस्थित थे। .

कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने जो वादा किया था वो आज निभाकर दिखाया।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)जैसा कि कांग्रेस सचिव  जीवन ठाकुर ने H.G.N  पब्लिक स्कूल लडभड़ोल में वार्षिक समारोह में घोषणा की थी, राज्य और जिला स्तरीय टूर्नामेंट में खेलने वाले बच्चों को ट्रैक सूट आज वितरित किए गए । हमारे स्टार खिलाड़ियों को यह उपहार देने के लिए हम  जीवन ठाकुर के आभारी हैं।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवक मंडल गोलंवा के युवाओं द्वारा 25 जनवरी व 26 जनवरी 2025 का आयोजन समस्त पंचायत व इलाका वासियो के सहयोग से गोलवा स्कूल मे मनाया जा रहा है आप सभी क्षेत्रवासी आमंत्रित।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवक मंडल गोलंवा के युवाओं द्वारा 25 जनवरी व 26 जनवरी  2025 का आयोजन समस्त पंचायत व इलाका वासियो के सहयोग से  गोलवा स्कूल मनाया जा रहा है। जिसमें गोलवा स्कूल के बच्चों द्वारा संस्कृत कार्यक्रमों के साथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। एंट्री फीस ₹800  विनर प्राइस ₹11000 , Runner प्राइस 8100 ₹ आपकी गरिमा पूर्ण उपस्थिति के बिना यहां राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस अधूरा है। आप सभी क्षेत्रवासी परिवार सहित इस उत्सव के मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोलावा के प्रांगण में आमंत्रित है। हम सभी युवक मंडल के सदस्य आपके इस सहयोग के लिए सदैव आभारी है। कार्यक्रम का शुभारम भी मुख्य (अतिथि कैप्टन विनोद राणा बीडीसी सदस्य) द्वारा 25 जनवरी 2025 को दोपहर 12:00 बजे होगा। कार्यक्रम का समापन 26 जनवरी 2025 मुख्य अतिथि हमारे लोकप्रिय विधायक जोगिंदर नगर विधानसभा (श्री प्रकाश राणा जी) द्वारा 2:00 बजे किया जाएगा। आयोजक:-प्रधान युवक मंडल गोलवा एवं समस्त युवक मंडल गोलंवा तहसील लडभड़ोल जिला मंडी हिमाचल प्रदेश। अधिक जानकारी के लिए इन नं...

निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करें: मनीश चौधरी आंगनबाड़ी भवन निर्माण समीक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम ने दिये निर्देश

Image
  जोगिन्दर नगर, 16 जनवरी:  एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चौंतड़ा विकास खंड के अंतर्गत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्य को जल्द पूरा किया जाए। साथ ही ऐसे सभी आंगनबाड़ी भवनों के उपयोगिता प्रमाण पत्र भी जल्द उपलब्ध करवाए जाएं जिनका निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। एसडीएम आज यहां समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) ब्लॉक चौंतड़ा की आंगनबाड़ी भवन निर्माण समीक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक का संचालन सीडीपीओ चौंतड़ा बीआर वर्मा ने किया। एसडीएम ने मनरेगा के अंतर्गत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों, प्राथमिक विद्यालय के परिसरों में निर्मित किए जा रहे आंगनबाड़ी भवनों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण एवं मुरम्मत कार्यों की भी समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को इन सभी कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि मनरेगा के अंतर्गत बाग तथा स्यिूण में आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। बाग आंगनबाड़ी भवन के लिए स्वीकृत धनराश...

सिविल अस्पताल परिसर लड़भड़ोल में निक्षय शिविर में की 151 लोगों की स्वास्थ्य जांच टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे 100 दिन जन भागीदारी अभियान के तहत आयोजित हुआ शिविर

Image
लडभड़ोल (जोगिन्दर नगर), 15 जनवरी:  राष्ट्रीय क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिन जन भागीदारी अभियान के तहत नागरिक चिकित्सालय लडभड़ोल में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षय रोग की दृष्टि से संवेदनशील 151 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें 102 स्क्रीनिंग, 43 एक्स रे तथा 6 सीबी नाट नमूना जांच शामिल हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) लडभड़ोल डॉ. लाल सिंह ने बताया कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे 100 दिन जन भागीदारी अभियान के अंतर्गत आम जन मानस की भागीदारी सुनिश्चित बनाते हुए सिविल अस्पताल परिसर लडभड़ोल में आज निक्षय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 151 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें 102 स्क्रीनिंग, 43 के एक्स-रे तथा 6 सीबी नाट नमूना जांच शामिल है। उन्होंने बताया कि 100 दिवसीय जन भागीदारी अभियान के अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर अन्य विभागों के सहयोग से आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा क्षय रोग के निर्धारित 10 लक्षणों को केंद्रित करते हुए नियमित तौर पर लोगों का डेटा एकत्रित किया जा रहा है तथा सामुदा...

बधाई हो ! राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल की एक छात्र कशिका का हुआ शिमला में होने वाली रिपब्लिक डे परेड के लिए चयन।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल की एक  छात्रा कशिका का चयन NSS वॉलिंटियर्स  कशिका का चयन रिपब्लिक डे परेड के लिए हुआ है । जो की शिमला के रिज मैदान पर 26 जनवरी के दिन होगी। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल के दो NSS वॉलिंटियर्स ने पांच दिवसीय मेगा कैंप जो की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थाना कला ऊना में आयोजित , मे भाग लिया था जहां पर कशिका का चयन रिपब्लिक डे परेड के लिए हुआ है। जो की बहुत ही गोरव और हर्ष की बात है। कशिका दरडेरा गांव की निवासी हैं । श्री दीप कुमार और श्रीमती पुण्य देवी कि सपुत्री है। कशिका ने अपनी सफलता का श्रेया अपने अध्यापकों को दिया है। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्री हकीकत राय NSS कार्यक्रम अधिकारी राकेश बरवाल और श्रीमती अनीता भारद्वाज तथा पाठशाला के सभी अध्यापकों ने छात्रों को बधाई दी। लडभड़ोल न्यूज़ की तरफ से कशिका और विद्यालय के सभी अध्यापकों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं।

लडभड़ोल तहसील क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर नागेश्वर महादेव कुड में मकर संक्रांति पर शुरू होने वाले सात दिवसीय घृत पर्व के लिए तैयारियों में मंदिर प्रशासन जुट गया हैं। मकर संक्रांति पर शिवलिंग का मक्खन से शृंगार किया जाएगा।

Image
  लडभड़ोल तहसील क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर नागेश्वर महादेव कुड में मकर संक्रांति पर शुरू होने वाले सात दिवसीय घृत पर्व के लिए तैयारियों में मंदिर प्रशासन जुट गया हैं। मकर संक्रांति पर शिवलिंग का मक्खन से शृंगार किया जाएगा। बता दें कि पिछले वर्ष 21 किलो मक्खन और मेवा से शृंगार किया था। अबकी बार मंदिर प्रशासन ने 51 किलो मक्खन और मेवा से शृंगार किया जाएगा। मंदिर प्रशासन मंदिर को फूल मालाओं के साथ सजाने में जुट गया हैं। नागेश्वर महादेव कुड के वर्तमान प्रबंधक एवं थानापति महंत विमल गिरी ने शनिवार को बताया कि सभी क्षेत्रवासियों को जानकर अत्यंत हर्ष होगा कि नागेश्वर महादेव कुड में इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी को नागेश्वर महादेव कुड में घृतमंडल का आयोजन किया जा रहा हैं,जोकि घृत मंडल 14 जनवरी से 21 जनवरी तक रहेगा। 21 जनवरी को रामायण का पाठ रखा गया है जोकि 22 जनवरी तक चलेगा और 22 जनवरी को अखंड रामायण पाठ और भंडारा रखा गया हैं। उन्होंने कहा कि नागेश्वर महादेव कुड में सतगुरु प्रेम गिरि महाराज की प्रेरणा से यहां पर भंडारा रखा गया हैं। उन्होंने कहा कि नागेश्वर महादेव कुड में समस्त जनता से विनम्...