Posts

Showing posts from July, 2024

BREAKING NEWS:

नाबार्ड के तहत सवा 4 करोड़ से निर्मित हुई सिमस-नैल्ला-ग्वैला संपर्क सडक़ धार्मिक स्थल सिमस एवं नागेश्वर महादेव कुड्ड के दर्शन करने में श्रद्धालुओं को होगी सुविधा

Image
  जोगिन्दर नगर, 13 फरवरी:  नाबार्ड के माध्यम से लगभग सवा चार करोड़ रूपये की लागत से सिमस-नैल्ला-ग्वैला संपर्क सडक़ का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। इस सडक़ के निर्मित हो जाने से जहां मां सिमसा के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को एक वैकल्पिक मार्ग की सुविधा सुनिश्चित हुई है तो वहीं नागेश्वर महादेव कुड्ड के दर्शन करना भी अब आसान हो जाएगा। साथ ही इस सुविधा का लाभ ग्राम पंचायत सिमस के साथ-साथ ग्राम पंचायत लडभड़ोल के ग्वैला गांव के लोगों को भी सुनिश्चित हुआ है। इस संपर्क मार्ग के बन जाने से न केवल सिमस-लडभड़ोल के मध्य दूरी कम हुई है बल्कि नागेश्वर महादेव कुड्ड के साथ-साथ मां सिमसा के दर्शन करने को एक अन्य वैकल्पिक मार्ग की सुविधा भी प्राप्त हुई है। नाबार्ड के माध्यम से निर्मित की गई लगभग सवा तीन किलोमीटर लंबी सिमस-नैल्ला-ग्वैला संपर्क सडक़ से जोगिन्दर नगर उपमंडल के लडभड़ोल क्षेत्र के दो प्रमुख धार्मिक स्थल संतान दात्री मां शारदा सिमस तथा नागेश्वर महादेव कुड्ड जहां इस सडक़ मार्ग से आपस में जुड़ गए हैं तो वहीं दोनों धार्मिक स्थलों की दूरी भी कम हुई है। साथ ही ग्राम पंचायत सिम...

प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर का दौरा कर जांची व्यवस्था

Image
जोगिंदरनगर सिविल हॉस्पिटल में एसडीएम,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जल शक्ति विभाग के साथ पीलिया ग्रस्त मरीज़ों से मिले व स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा लिया।  मौक़े पर हस्पताल में दाखिल मरीज़ों से पूछताछ के दौरान में पाया गया कि जो कॉलेज,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा अकादमी के छात्र पीलिया ग्रस्त हैं उनमे से ९९% छात्रों ने बस स्टैंड व बाज़ार में लगे वॉटर कूलर से पानी पिया था।अतः सभी वॉटर कूलर को तुरंत प्रभाव से कुछ समय के लिए बंद तथा उनकी जाँच करने का निर्णय लिया।  हस्पताल में एक बिस्तर में केवल एक ही मरीज़ होना चाहिए और अपनी तरफ़ से 20 बिस्तर हस्पताल में तुरंत पहुँचाए व मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी से भी अन्य बिस्तर मँगवाए गए। डिप्टी कमिश्नर मंडी से बात करके पीलिया के इलाज व जाँच के लिए डॉक्टर्स की स्पेशल टीम को जोगिंदर नगर बुलाया। जिसके लिए हम डिप्टी कमिश्नर मंडी के आभारी हैं। हस्पताल में जो दवाइयाँ कम थी उन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी से बात करके उनकी कमी को पूरा करने का आग्रह किया व आम मरीज़ों कि दवाइयों का खर्चा हमारी एनजीओ एक पहल माउंटेन सेवा समिती उठाए...

लडभड़ोल:- पडोल सड़क नजदीक राजकीय उच्च विद्यालय करसाल के साथ रोपा पधर में 300 मीटर सड़क बुरी तरह असुरक्षित हो गई है

Image
  लडभड़ोल:-  पडोल सड़क नजदीक राजकीय उच्च विद्यालय करसाल के साथ  रोपा पधर में 300 मीटर सड़क  बुरी तरह असुरक्षित हो गई है अगर आप इस स्थान से गाड़ी से गुजर रहे हैं तो कृपया यहां से ध्यान से गुजरे लोग निर्माण विभाग से विनती है कि तुरंत इस स्थान पर ध्यान दें और जल्द इसका कोई ना कोई सुरक्षित विकल्प निकाला जाए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना या अनहोनी से बचा जा सके।

सावन महीने के प्रथम सोमवार को लडभड़ोल क्षेत्र में चारों तरफ गूंजें भोले के जय जयकार।

Image
लडभड़ोल :- श्रावण महीने के पहले सोमवार को जोगिंदरनगर के विधायक प्रकाश राणा ने त्रिवेणी महादेव मंदिर घटोड में परिवार संग शीश नवाया। इस अवसर मंदिर कमेटी द्वारा विधायक प्रकाश राणा का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक प्रकाश राणा ने मंदिर में पूजा अर्चना भी की और मंदिर में हुए हवन यज्ञ में भी उन्होंने पूर्णआहुति डाली। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नागेश्वर महादेव कुड में भी पूजा अर्चना की और क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए अरदास की। उन्होंने नागेश्वर महादेव कुड के वर्तमान थानापति विमल गिरी मुलाकात की। जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा ने हर हर महादेव का जयकारा लगाकर जनता को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि इन मंदिरो को पर्यटन की दृष्टि से राष्ट्रीय स्तर पर नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से इस त्रिवेणी महादेव मंदिर को ऊपर उठाने के लिए बेहतर कदम उठाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की कृपा सभी क्षेत्रवासियों के ऊपर बनी रहे।

मंडी-पठानकोट एनएच पर ऐहजू के पास छात्रा से छीना झपटी का प्रयास, कार सवारों ने 20 फीट तक घसीटा

Image
  जोगिंदर नगर:-  मंडी-पठानकोट एनएच पर ऐहजू के पास दिनदहाड़े कॉलेज छात्रा से कार सवार पंजाब के तीन लोगों ने चेन, मोबाइल और पर्स छीनने का प्रयास किया। इस छीना झपटी में शातिर युवती को कार के साथ करीब 20 फीट तक घसीटते हुए ले गए। वहीं, जोगिंद्रनगर के साईं बाजार में शातिरों ने कार से एक स्कूटी सवार महिला और होमगार्ड जवान को भी कुचलने का प्रयास किया। पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए गुम्मा में कार सवार तीनों युवकों को दबोच लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। घायल छात्रा को उपचार के लिए बैजनाथ अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक ऐहजू के समीप सड़क किनारे कालेज की छात्रा शुक्रवार दोपहर बाद 3:00 बजे 20 वर्षीय नेहा वर्मा निवासी गांव सूजा संद्राहल पंचायत मटरू पंचायत घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। छात्रा को अकेला पाकर बैजनाथ की तरफ से बिना नंबर एक कार आई और युवती से छीना झपटी करने गली। युवती का बैग गले में पहने हुए होने के कारण वह इसे छीनने में सफल नहीं हो पाए तो शातिरों ने कार चला दी और युवती को अपने साथ ही घसीटते हुए 20 मीटर तक ले गए और युवती यहां सड़क पर गिर गई। जिस कारण वह चोट...

आईटीआई जोगिन्दर नगर में बताई प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं नशे से दूर रहने का भी किया आह्वान, हिम समाचार एप्प को भी करवाया डाउनलोड

Image
  जोगिंदर नगर, 18 जुलाई:  सूचना एवं जन संपर्क विभाग के जोगिन्दर नगर स्थित सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय के माध्यम से आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण (आईटीआई) जोगिन्दर नगर स्थित डोहग में प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई गई। साथ ही प्रशिक्षु विद्यार्थियों से नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने तथा इस बारे व्यापक जन जागरूकता लाने का भी आह्वान किया। इसके अलावा प्रदेश सरकार की हिम समाचार एप्प को भी डाउन लोड करवाया गया। इस बात की पुष्टि करते हुए सहायक लोक संपर्क अधिकारी जोगिन्दर नगर राजेश जसवाल ने बताया कि आईटीआई जोगिन्दर नगर स्थित डोहग में आज सूचना एवं जन संपर्क विभाग के माध्यम से प्रशिक्षु विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, स्वयं रोजगार योजना, राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। युवाओं से जह...
Image
  साईं मार्केट जोगिंद्रनगर में पहले हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के सामने स्टेशनरी की दुकान चलाने के उपरांत अब कुछ वर्षों से जोगिंद्रनगर बस स्टैंड में स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले नालंदा स्टेशनर्स के मालिक बड़े भाई संदीप राणा का बुधवार देर सांय जोगिंद्रनगर बस स्टैंड के समीप सड़क हादसे में दुखद निधन हो गया... घर से मात्र 200..250 मीटर की दूरी पर हुई इस दुर्घटना में जब वो बस स्टैंड के समीप मौजूद थे तो अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनके सिर पर गहरी चोट आई। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर पहुंचाया जहां से उन्हें टांडा रैफर किया गया पर टांडा पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया...  भगवान आपकी आत्मा को शांति और परिवार को यह दुख सहने की हिम्मत दें... ॐ शांति 😥

लडभड़ोल क्षेत्र के गांव दरोब में नीलगाय का एक बच्चा आंशिक रूप से घायल अवस्था में स्थानीय लोगों को मिला ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा) लडभड़ोल क्षेत्र के गांव दरोब में नीलगाय का एक बच्चा आंशिक रूप से घायल अवस्था में स्थानीय लोगों को मिला है। बता दे कि बुधवार को खेतों में कार्य के लिए कुछ लोग जा रहे थे उसी दौरान आवारा कुत्तों ने इस नीलगाय के बच्चे पर हमला कर उसे आंशिक रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने आवारा कुत्तों के हमले से नीलगाय के बच्चे को बचाया। वहीं स्थानीय लोगों ने इस की जानकारी वन विभाग उपमंडल लडभड़ोल के कर्मियों को दी। वन विभाग लडभड़ोल की टीम ने मौके में आकर नीलगाय के बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया हैं और आंशिक रूप से घायल नीलगाय के बच्चे का उपचार पशु चिकित्सालय लडभड़ोल में डॉक्टर की देखरेख किया जाएगा। वन कर्मियों के मुताबि इसकी उम्र 2 माह बताई गई हैं। इस बार में कार्यकारी वन उपमंडल लडभड़ोल के आरओ प्यार चंद ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वे स्वयं मौके पर पहुंचे और इस नीलगाय के बच्चे को उपचार के लिए लाया जाऐगा और ठीक होने के बाद इसे फिर से जंगल में छोड़ दिया जाएगा।