BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

चुनाव पाठशाला के तहत पंडोल स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित एसडीएम जोगिन्दर नगर बतौर मुख्यातिथि हुए शामिल, विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का हुआ आयोजन


जोगिन्दर नगर, 07 अक्तूबर-
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) तथा इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ईएलसी) के सौजन्य से चुनाव पाठशाला के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोल में  मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान चित्रकला, नारा लेखन, रंगोली प्रतियोगिताओं सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर के.के. शर्मा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।
इस अवसर बोलते हुए एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे लोकतंत्र में मतदान के माध्यम से सरकार चुनने का अधिकार प्रत्येक व्यस्क नागरिक को प्रदान किया गया है। मत के माध्यम से न केवल हम अपनी मन पसंद सरकार का चुनाव करते हैं बल्कि परोक्ष तौर पर देश निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में देश के नागरिकों का मतदान के प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी हो जाता है। उन्होंने कहा कि एक जागरूक मतदाता ही एक अच्छी सरकार का चुनाव कर सकता है जो उनके कल्याण व उत्थान के लिए बेहतर कार्य कर सके।
उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशतता बढ़ाने तथा ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मत के महत्व बारे जागरूक करने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) तथा इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ईएलसी) के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज चुनाव पाठशाला के तहत स्कूल में विभिन्न मतदान जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया है।
इस बीच बच्चों को सांप सीढ़ी, वर्णमाला सहित अन्य रोचक खेलों के जरिये खेल-खेल में मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया तथा मत के महत्व की विस्तृत जानकारी भी दी गई। साथ ही मतदान प्रक्रिया का आयोजन कर स्कूली बच्चों ने मतदान के माध्यम से अपने मन पसंद उम्मीदवार का भी चयन किया।
इससे पहले संस्थान के प्रधानाचार्य एस.आर. ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल में चुनाव पाठशाला के तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
चित्रकला में शिवानी, नारा लेखन में इशिता रही अव्वल
चुनाव पाठशाला के तहत स्कूल में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में शिवानी पहले, प्रीति दूसरे तथा कृष तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह जहां नारा लेखन प्रतियोगिता में इशिता, आर्यन तथा पायल क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे तो वहीं रंगोली प्रतियोगिता में प्रीति व साक्षी समूह प्रथम तथा इशिता व पारूल समूह द्वितीय स्थान पर रहे।
 एसडीएम ने मतदान जागरूकता को लेकर आयोजित विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृत भी किया।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य एस.आर. ठाकुर के अतिरिक्त स्कूल के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ईएलसी) के प्रभारी एवं प्रवक्ता अशोक कुमार, चुनाव विभाग से मोहन सिंह सहित स्कूल के अन्य अध्यापक एवं स्टाफ तथा स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।
जोगिन्दर नगर उपमंडल के विभिन्न स्कूलों में चुनाव पाठशाला के आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम
चुनाव पाठशाला के तहत जोगिन्दर नगर उपमंडल के विभिन्न स्कूलों जिनमें राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुद्दर, बिहूं, टिकरू, बस्सी, ऐहजु इत्यादि के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ईएलसी) के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमें स्कूली बच्चों ने भाषण, नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग इत्यादि विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।

Comments