BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

1-5 अप्रैल तक आयोजित होगा जोगिन्दर नगर का राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला 100 देवी-देवताओं को दिया गया है निमंत्रण, चार सांस्कृतिक संध्याएं भी होगी आयोजित

 

जोगिन्दर नगर, 10 मार्च-
जोगिन्दर नगर का राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला 1 से 5 अप्रैल तक पूरे धार्मिक श्रद्धा व रीति रिवाज के साथ मनाया जाएगा। इस बार मेले में शामिल होने के लिये कुल 100 देवी देवताओं को निमंत्रण दिया गया है। मेले के दौरान हर वर्ष की तरह इस बार भी चार सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जाएंगी।
मेले के सफल आयोजन को लेकर आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेले का आयोजन पूरे धार्मिक श्रद्धा व उल्लास के साथ किया जाएगा। उन्होने बताया कि मेला समिति ने इस बार 100 देवी-देवताओं को मेले में शामिल होने के लिये निमंत्रण दिया है। मेले के दौरान कुल चार सांस्कृतिक संध्याएं भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति मेले के दौरान खेल-कूद, छिंज सहित अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।
एसडीएम ने मेले के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिये नगर परिषद को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जबकि पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिये जलशक्ति विभाग को भी उचित कदम उठाने को कहा। इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में संपर्क मार्गों को दुरूस्त बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश भी जारी किये। साथ ही मेला क्षेत्र में मेले के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किये।
उन्होने कहा कि जोगिन्दर नगर के इस महत्वपूर्ण मेले को सफल बनाने एवं इसकी गरिमा बनाए रखने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भी अहम भूमिका रहती है। उन्होने सभी से मेले के सफल आयोजन के लिये अपना पूरा सहयोग प्रदान करने का भी आह्वान किया। साथ ही मेले को ज्यादा रोचक बनाने के लिए लोगों से सुझाव भी आमंत्रित किये हैं।
बैठक में मेले के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों बारे विस्तृत विचार विमर्श किया गया तथा मौजूद सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने मेले को लेकर कई अहम सुझाव भी दिये।
बैठक में तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा, नायब तहसीलदार महेन्द्र सिंह, बीडीओ सरवण कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष प्रेरणा ज्योति, उपाध्यक्ष प्यार सिंह, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद चमन लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।  



Comments