BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

जरूरी सूचना26-08-2022 को सिविल अस्पताल लड़ भडोल, GHS Baag, GHS Karsal, GSSS Pandol व GSSS Chauntra में 12 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग व 14 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग

 


कल दिनाक 26-08-2022  को   सिविल अस्पताल लड़ भडोल, GHS Baag, GHS Karsal, GSSS Pandol व GSSS Chauntra में 12 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग  व 14 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग तथा Holy Father School Sainthal, Disha Public School Chauntra, GSSS Matroo व TCV Suja में  केवल 12 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों  का टीकाकरण रखा  गया है ,कृपया सभी अपने अपने क्षेत्र के बच्चों को सूचित कर दें । हर आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए स्थानीय आशा से संपर्क करें।

 जानकारी स्वास्थ्य विभाग लडभडोल के स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्याम संख्यान ने दी। 9418033795

Comments