BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

विवेकानंद केंद्र कांगड़ा द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा का परिणाम घोषित

 

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की शाखा कांगड़ा व राजकीय महावद्यालय लड भड़ोल जिला मंडी के इंटरनल क्वालिटी अश्योरंस सैल द्वारा 20 नवंबर 2022 को आयोजित की गई सामान्य ज्ञान परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि इस परीक्षा में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा तथा मंडी जिलों के कक्षा नवमी से बारहवीं तक के लगभग दो हज़ार विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इसके अंतर्गत प्रत्येक कक्षा के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 12 जनवरी, 2023 को विवेकानंद केंद्र कांगड़ा द्वारा द्रोणाचार्य पी.जी. कॉलेज रैत, जिला कांगड़ा में आयोजित किए जाने वाले  कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। स्मरण रहे कि 12 जनवरी प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानंद जयंती तथा राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस परीक्षा के परिणाम के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल, जिला मंडी के प्रतिभागी विद्यार्थियों में सुजल भारती, किरण ठाकुर व राधिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। इस परीक्षा परिणाम में टॉप के 15 स्थानों में से 10 स्थान लड़कियों ने प्राप्त किए।  बारहवीं कक्षा की दिशा (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली), दिव्य ज्योति (भारतीय विद्यापीठ स्कूल बैजनाथ) तथा अर्शिया (एम.सी.एम.डी.ए.वी. कांगड़ा) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा ग्यारहवीं के अनित्य धीमान (रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां) समायरा ग्रोवर (जी. ए. वी. पब्लिक स्कूल कांगड़ा) तथा पीयूष (स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल घुरकड़ी) ने  क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। दसवीं कक्षा के तहत रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के अभिषेक कपूर, सानवी तथा आयुष ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा नवम के अंतर्गत रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के ही आशिमा जम्वाल, कौशिक कपूर व जानवी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।  
 
इस आयोजन का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के पैटर्न व प्रक्रिया से परिचित करवाने के साथ साथ पढ़ाई से सम्बंधित गतिविधियों के लिए जागरूक व प्रेरित करना है। उपरोक्त परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी परिणाम जानने के लिए अपनी पाठशाला में अध्यापकों या मोबाइल नंबर 9418105533 या 7876890394 पर संपर्क कर सकते हैं। विवेकानंद केंद्र की कांगड़ा इकाई ने सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाओं सहित 12 जनवरी, 2023 के कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भी प्रेषित किया।

Comments