BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

राजकीय महाविद्यालय लड भङोल के प्रधानाचार्य श्री अशोक शर्मा हुए सेवानिवृत्त। समस्त महाविद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों ने दी भावभीनी विदाई और और उनके स्वस्थ,सुखी जीवन कि की कामना। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक शर्मा ने किया महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन।

राजकीय महाविद्यालय   लड भङोल के प्रधानाचार्य श्री अशोक शर्मा हुए सेवानिवृत्त। समस्त महाविद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों ने दी भावभीनी विदाई और और उनके स्वस्थ,सुखी जीवन कि की कामना। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक शर्मा ने किया महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन।



जी हां दोस्तों, आज 31 जुलाई 2019 को राजकीय महाविद्यालय लड भङोल के प्रधानाचार्य डॉक्टर अशोक शर्मा अपने 26 वर्ष के कार्यकाल के सेवानिवृत्त हो गए। डॉ अशोक शर्मा ने राजकीय महाविद्यालय लड भङोल में लगभग एक वर्ष तक अपनी सेवाएं दीं। अपने 26 वर्ष के कार्यकाल के दौरान डॉक्टर अशोक शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों जैसे कि राजकीय महाविद्यालय सरस्वती नगर, राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट, राजकीय महाविद्यालय पालमपुर, राजकीय महाविद्यालय जोगिंदरनगर आदि में कार्य किया।



समस्त विद्यार्थियों व स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई और प्रधानाचार्य के स्वस्थ और मंगल जीवन कि की कामना।




जी हां दोस्तों, इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों तथा स्टाफ ने डॉ अशोक शर्मा को भावभीनी विदाई दी और उनके स्वस्थ, सुखी और मंगलमय जीवन की कामना की। डॉ अशोक शर्मा ने अपने संबोधन में सबका धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।



डॉ अशोक शर्मा ने किया महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन।


जी हां पाठकगण, प्राचार्य डॉक्टर अशोक शर्मा ने महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया।

डॉ अशोक शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि शैक्षणिक संस्थानों की पत्रिकाएं एक और जहां युवा विद्यार्थियों को अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करती है वही दूसरी ओर नए प्रतिभावान विद्यार्थियों को खोज कर मुझे प्रेरित करने का कार्य करती हैं। अपने वक्तव्य में डॉक्टर अशोक शर्मा ने बताया की वार्षिक पत्रिका महाविद्यालय का आईना होती है जिसे देखकर संस्थान के वैचारिक सर की पहचान होती है। उन्होंने बताया कि कोई भी संस्थान महज इसलिए बड़ा नहीं होता कि उनके पास बड़े-बड़े भवन और महंगा समान उपलब्ध हो बल्कि उस स्थान वाले अपने आसपास के समाज को अपनाने और उसकी व्यवहारिक समस्याओं को सुलझाने के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति को बनाए रखने से बनता है। वर्तमान पत्रिका में इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए स्थानीय संस्कृति के संवर्धन का ध्यान रखा गया है। पत्रिका का विमोचन करते हुए डॉ अशोक शर्मा ने समस्त 3 को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्टाफ के सभी सदस्य और विद्यार्थी मौजूद रहे।



LADBHAROLNEWS.COM डॉ अशोक शर्मा की सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें स्वस्थ,सुखी और मंगलमय जीवन की शुभ कामना करता है और महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका के विमोचन पर महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों और पूरी टीम को बधाई देता है।

दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM 9817742111

Comments