BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

लड भडोल क्षेत्र के नागेश्वर महादेव मंदिर कुड्ड में पेड़ों के अवैध कटान प्रकरण में 6 लोगों से वसूले गए ₹126000 बतैर जुर्माना।

लड भडोल क्षेत्र के नागेश्वर महादेव मंदिर कुड्ड में पेड़ों के अवैध कटान प्रकरण में 6 लोगों से वसूले गए ₹126000 बतोर जुर्माना।


जी हां पाठकगण, नागेश्वर महादेव मंदिर कुड्ड में पेड़ों के अवैध कटान मामले में 6 लोगों को एक लाख 26 हजार रुपए बतौर जुर्माना किया गया है। दरअसल मंदिर के साथ लगती भूमि से कुछ लोगों ने पॉपुलर के पेड़ हेतु कटवाए थे जिसका स्थानीय लोगों द्वारा काफी विरोध किया गया था। इन कटिंग हुए पेड़ों का वीडियो भी facebook में स्थानीय व्यक्ति ने डाला था। बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए हमारे विधायक प्रकाश राणा तथा कुछ वरिष्ठ अधिकारी कुड्ड में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे।



यह खबर अखबार में भी प्रकाशित हो चुकी है। इस मामले में छह लोगों को जुर्माना किया गया है परंतु उनके नाम प्रकाशित नहीं किए गए हैं। उन लोगों के अनुसार उन्होने यह पेड़ मंदिर में सावन मास में लगने वाले भंडारे के बालन हेतु कटवाए थे परंतु उन्हे यह नहीं पता था की यह पेड़ सरकारी भूमी में लगे हैं।

पेड़ों के अवैध कटान मामले में वसूला  गया 1 लाख 26 हजार जुर्माना और बरामद लकड़ी को किया जाएगा नीलाम।

जी हां पाठक गण, लड भङोल के    वन विभाग के अनुसार जुर्माना सरकारी कोष में जमा करवा दिया गया है और कुछ विभागीय कार्यवाही के बाद बरामद लकड़ी को नीलामी के माध्यम से बेचा जाएगा।

इस बारे में आपकी क्या राय है? कमेंट करके बताएं।

दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

bमहत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

Comments

  1. चलो, प्रकाश राणा जी का उठाया गया कदम सफल हुआ। आगे से लोग ऐसा करने से पहले 10 बार सोचेंगे। अच्छा है।

    ReplyDelete

Post a Comment