Posts

BREAKING NEWS:

बधाई हो ग्राम पंचायत तुलाह के गांव चुल्ला के टेकचंद शर्मा सेना में बने मेजर।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)गांव चुल्ला के स्वर्गीय बाबू बलीराम शर्मा के पुत्र टेकचंद शर्मा गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारतीय सेना में मेजर बने। वे हाल ही में पिछले वर्ष 2025 स्वतंत्रता दिवस के मौके में कप्तान बने थे। टेकचंद शर्मा पिछले अठाईस वर्षों से भारतीय सेना की जैक लाई रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं। इस बीच वे विदेश में यूएन मिशन के तहत साउथ सूडान और इमटराट के तहत भूटान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। टेकचंद शर्मा जी ने वर्ष 1984 में हाई स्कूल तुलाह से दसवीं, 1989 में धर्मशाला कालेज से ग्रेजुएशन, 1995 में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से एमए और 1996 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एम फिल की है, जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इसके बाद 1997 में वे सेना में डायरेक्ट एंट्री लेकर आरटी जेसीओ के पद पर तैनात हुए। टेकचंट शर्मा इसका श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व परि जनों को देते हैं। प्रमोशन के इस मौके पर टेकचंद १. जी को बहुत-बहुत बधाई।

संजय कुमार बने प्राथमिक शिक्षक संघ चौन्तडा-2 के प्रधान।

Image
लडभड़ोल ( मिंटू शर्मा) दिनांक 6-7-2025 को प्राथमिक शिक्षक संघ चौन्तडा -2 इकाई जिला मंडी हिमाचल प्रदेश में तीन वर्षीय चुनाव हुए। इस में श्री संजय कुमार मुख्य शिक्षक जमथला ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 16 मतों से पराजित किया। प्रधान श्री -संजय कुमार  उप प्रधान श्री राज कुमार  मुख्य सचिव श्री संजीव कुमार  कोषाध्यक्ष श्री अजय कुमार  मुख्य संयोजक  कुलदीप सिंह  सह सचिव  होशियार सिंह  प्रधान महिला श्रीमती आशू भाटिया  मुख्य सलाहकार  संजय राणा CHT  श्री राजेश कुमार श्रीमती मनु ठाकुर (मुख्य सचिव महिला।

एस डी एम बैजनाथ ने ली विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण ( साडा ) की बैठक *बैठक में पर्यटन सुविधाओं के विकास पर दिया जोर, नेचर पार्क निर्माण के लिए स्थान चिन्हित करने के भी दिए निर्देश।

Image
लडभड़ोल (मिंटू शर्मा) बैजनाथ, 28 जून 2025  एसडीएम बैजनाथ एवं विषेश क्षेत्र विकास प्राधिकरण ( साडा ) के अध्यक्ष संकल्प गौतम की अध्यक्षता में आज ग्राम पंचायत कार्यालय बीड़ में साडा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के विकास एवं प्रबंधन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में पर्यटन अवसंरचना के विकास तथा पार्किंग सुविधाओं की योजनाओं पर चर्चा की गई वहीं पैराग्लाइडिंग लैंडिंग साइट पर अनाधिकृत निर्माणों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।  एस डी एम बैजनाथ ने साडा क्षेत्र के अंतर्गत आ रही विभिन्न समस्याओं के शीघ्र निपटान करने तथा साडा  क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने, अधोसंरचना विकास कार्यो को समयवद्व सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि साडा क्षेत्र में विकास को गति मिल सके। एसडीएम ने कहा कि साडा क्षेत्र मे नेचर पार्क निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित किया जाएगा ताकि क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि नेचर पार्क के निर्माण से पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी लाभ प्राप्त होगा। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्दे...

भारती ज्ञान पीठ पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल लड़ भड़ोल की छात्रा सुरभि का हुआ जवाहर नवोदय विद्यालय पण्डोह की लिए चयन।

Image
भारती ज्ञान पीठ पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल लड़ भड़ोल की छात्रा सुरभि का हुआ जवाहर नवोदय विद्यालय पण्डोह की लिए चयन। भारती ज्ञान पीठ स्कूल की छात्रा सुरभि ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और अब वह वहां पर कक्षा नौवीं में शिक्षा ग्रहण करेगी। सुरभि ने अपनी इस कामयाबी से जहां अपने माता पिता  का नाम रोशन किया है वहीं लड़ भड़ोल क्षेत्र की शान को भी बढ़ाया है। सुरभि की इस उपलब्धि से एक बार फिर से भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। पिछले बारह वर्षों से लगातार इस स्कूल के बच्चे जवाहर नवोदय ओर सैनिक स्कूल के लिए चयनित हो रहे हैं। बता दें कि आज जवाहर नवोदय विद्यालय पण्डोह में लडभड़ोल क्षेत्र से सिर्फ भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल के बच्चे ही शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। सुरभि की इस सफलता ने जवाहर नवोदय विद्यालय में बीजेपीयंस (भारती ज्ञान पीठ)के इस ग्रुप को ओर मजबूत किया है। बता दे कि सुरभि के भाई मोहित  भी जवाहर नवोदय विद्यालय पण्डोह के छात्र रह चुके हैं और वे भी भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल लड़ भड़ोल से ही वहां चयनित हुए थे।सुरभि गंगो...

जोगिंदरनगर की बेटी अलीशा कटोच का ऐतिहासिक पराक्रम!

Image
लडभड़ोल ( मिंटू शर्मा)  गांव तरामट की बेटी अलीशा कटोच ने कजाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए 6 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते। सिर्फ 16 साल की उम्र में अपने सफर की शुरुआत कर, अलीशा आज देश की सर्वश्रेष्ठ महिला पायलट के रूप में उभरी हैं। पिछले साल भी वह भारत की पहली महिला पायलट के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इस उपलब्धि के लिए अलीशा, उनके माता-पिता और विशेष रूप से नाना-नानी को हार्दिक बधाई। आप हिमाचल और भारत की शान हैं।

लडभड़ोल ( मंडी) पड़ोसी जिला कांगड़ा बैजनाथ सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम लोगों को सरल, सुगम व सुव्यवस्थित सुविधाएं प्रदान करने का अतुलनीय उद्धारण: किशोरी लाल विधायक किशोरी लाल ने ग्राम पंचायत ढंढोल में आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यकम में अध्यक्षता की।

Image
लडभड़ोल (मिंटू शर्मा) बैजनाथ, 25 जून 2025 प्रदेश सहित विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ के समस्त लोगों को उनके घर-द्वार पर सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं से लाभान्वित करना तथा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित कर क्षेत्र के लोगों को सरल, सुगम व सुव्यवस्थित सुविधाएं प्रदान करने का अतुलनीय उद्धारण है ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम। यह बात आज विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने ग्राम पंचायत ढंढोल में आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यकम की अध्यक्षता करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित  पंचायत भवन की ऊपरी मंजिल में बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। विधायक किशोरी लाल ने इस अवसर पर जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम ‘सरकार गांव के द्वार’ के माध्यम से लोगों को सरकार की विभिन्न नीतियों व योजनाओं से अवगत करवाने तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ प्रदान करने के मद्देनजर इस कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में आरंभ किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जहां लोगों को विभिन्न विभागो...

21 जून को जहां पूरा विश्व 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' थीम के साथ 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है, वहीं लड़- भड़ोल के प्रसिद्ध पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने डिग्री कॉलेज लड़-भड़ोल के साथ मिलकर योगा दिवस मनाया।

Image
लडभड़ोल   (मिंटू शर्मा)  21 जून को जहां पूरा विश्व 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' थीम के साथ 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है, वहीं लड़- भड़ोल के प्रसिद्ध पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने डिग्री कॉलेज लड़-भड़ोल के साथ मिलकर योगा दिवस मनाया। इस दिवस में स्कूल के प्रबंधक महोदय श्री बलवंत सिंह ठाकुर, स्कूल प्रिंसिपल श्री रवि कुमार, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती रीना देवी, पीईटी अध्यापक श्री मनीष जमवाल साथ ही अन्य शिक्षक और छठी से बारहवीं तक के बच्चों ने मिलकर इस योग दिवस में हिस्सा लिया और कॉलेज में उन्होंने सभी के साथ योग से जुड़े कई आसन भी किए और योग का जीवन में क्या लाभ है उसके बारे में बच्चों को भी अवगत करवाया। महाविद्यालय द्वारा स्कूल के बच्चों को योग के उपरांत रिफ्रेशमेंट में फल वितरित किये गए इन सब के लिए  स्कूल प्रबंधन ने राजकीय महाविद्यालय के समस्त शिक्षक वर्ग व प्रशाशन का विशेष धन्यवाद किया व कहा कि आगे भी वे राजकीय महाविद्यालय के साथ ऐसे अनेक कार्यक्रम आने वाले समय मे करते रहेंगे। साथ ही प्रबंधक महोदय ने यह भी कहा कि भविष्य में वो और भी जोश से बच्चो...

हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा) दिनांक 21 जून को हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इसमें पतंजलि योगपीठ के लड़भडोल प्रभारी श्री भीम सिंह चौहान जी मौजूद रहे और उन्होंने बच्चों को योग के बारे में विस्तारपूर्वक बताया तथा कई आसन करके दिखाएं उन्होंने बच्चों को बताया कि योग हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है, उन्होंने यह भी बताया कि योग और प्राणायाम हमारे ऋषि परंपरा है और आज के युग में स्वस्थ रहने के लिए योग और आयुर्वेद को अपनाना हमारे लिए आवश्यक है उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जंक फूड खाना आज से ही छोड़ देंगे और इसकी जगह हरी सब्जियां और फल तथा आयुर्वेदिक औषधियां का इस्तेमाल अपने जीवन में करेंगे, इस अवसर पर 9th कक्षा की छात्रा अनवी ठाकुर ने "एक पृथ्वी एक स्वास्थय के लिए योग" शीर्षक पर अपने बहुमुल्य विचार रखे। इस मौके पर हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने योग किया।

लडभड़ोल 20 पंचायतों में गहराए पेयजल संकट और ग्रामीणों द्वारा विधायक प्रकाश राणा के नेतृत्व में जल शक्ति उपमंडल कार्यालय के घेराव की खबरें प्रकाशित हुई थीं। इन खबरों का जल शक्ति विभाग ने खंडन किया है। अभियंता देशबंधु शर्मा

Image
लडभड़ोल (मिंटू शर्मा ) हाल ही में विभिन्न समाचार पत्रों में लडभडोल क्षेत्र की 20 पंचायतों में गहराए पेयजल संकट और ग्रामीणों द्वारा विधायक प्रकाश राणा के नेतृत्व में जल शक्ति उपमंडल कार्यालय के घेराव की खबरें प्रकाशित हुई थीं। इन खबरों का जल शक्ति विभाग ने खंडन किया है। जल शक्ति विभाग उपमंडल लडभड़ोल के सहायक अभियंता देशबंधु शर्मा ने बताया  कि लडभडोल उपमंडल के तहत 20 नहीं, बल्कि 17 पंचायतें हैं, और इनमें से अधिकांश पंचायतों, जिनमें उटपुर, सिमस, खदर, ममान, बनांदर, रोपड़ी, पीहड़ बेहडलू, कथोन, गोलवां, बाग, तुलाह, खुड्डी आदि शामिल हैं, में पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी है। जल शक्ति विभाग ने बताया कि संबंधित पंचायतों के प्रधानों ने लिखित रूप में इस बात की पुष्टि की है कि उनके क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नियमित है। जल जीवन मिशन के तहत उपमंडल में कुल 7 योजनाएं चल रही हैं, जिनमें से 5 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं। शेष 2 योजनाओं का कार्य 80% पूरा हो चुका है, और स्वीकृत निधि की शेष राशि उपलब्ध होते ही इन्हें भी पूरा कर लिया जाएगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि इन अधूरी योजनाओं के तहत आने वाले सभी ग...

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुड्डी में एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुड्डी में एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 3 युवतियां घायल और एक महिला की मौत होने का मामला सामने आया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को करलोन (खुड्डी) में गांव के ही एक व्यक्ति की बोलेरो गाड़ी महिला तनु चला रही थी तो, उसमें 2 युवती सहित महिला सवार थीं। जैसी ही बोलेरो गाड़ी को मोडने लगी तो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें तनु (28)पत्नी विवेक खुड्डी,मुस्कान(18) पुत्री सरवन खुड्डी,काजल(19) कोलंग सहित मीना देवी (36) पत्नी सरवन खुड्डी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर 108 एंबुलेंस के माध्यम से चारों घायलों को नागरिक अस्पताल लडभड़ोल में भर्ती किया गया। जहां ड्यूटी तैनात डॉ निखिल शर्मा ने 4 घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से तनु,मीना और मुस्कान को रैफर किया गया। जिसमें मीना देवी ने सिविल अस्पताल बैजनाथ में दम तोड दिया हैं। उधर लडभड़ोल पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कुमार ने लडभड़ोल अस्पताल में घायल काजल के बयान भी कलम बंद किए हैं। उन्होंने बताया कि महिला की मौत की सुचना पुलिस को मिली हैं। उन्होंन...