BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

लडभड़ोल तहसील की तुलाह पंचायत के चुल्ला गांव की गरीब परिवार से संबंध रखने वाली किडनी की बीमारी से पीड़ित ताबो देवी को मदद की आस




लडभड़ोल तहसील की तुलाह पंचायत के चूला गांव की गरीब परिवार से संबंध रखने वाली किडनी की बीमारी से पीड़ित ताबो देवी को मदद की आस आपकी छोटी सी आर्थिक सहायता और इस पोस्ट का शेयर करना ताबो देवी की जिंदगी बचा सकते हैं
नमस्कार जी,में कालिदास तुलाह पंचायत के चूला गांव का निवासी हूं। में गरीब परिवार से संबंध रखता हूं पिछले कुछ दिनों से मेरी माता श्रीमती ताबो देवी किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं

और पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है।और मेरी माता का हीम केयर कार्ड भी नही चल रहा है।

आप सभी लोगों से विनम्र निवेदन है कि मेरी माता की किडनी के इलाज़ के लिए जो भी सहायता हो सके उसको करने की कृपया करें।
मैंने हर गांव खबर के एडमिन राकेश राणा, से इस पोस्ट को शेयर करने की अपील की है

और साथ ही सुरगनी माता मंदिर कमेटी,भाभोरी माता एसोसिएशन,भाभोरी माता युवक मंडल,और हिम युवा संगठन से पत्र लिखकर आर्थिक सहयोग करने की
अपील की है जिसके बाद भाभोरी माता युवक मंडल ने 6500 रूपये की राशि दान दी है

धन्यबाद
मेरे अकाउंट नंबर की जानकारी इस प्रकार है
अकाउंट नंबर :-2748000101002065,इस प्रकार है
Name Kali Das A/C NO :-2748000101002065,
IFSC Code :-PUNB0274800
धन्यवाद
कालिदास गांव चुल्ला
फोन नंबर:-09805216924





 

Comments