BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

आज सावन के पहले सोमवार को महादेव के दर्शन हेतू सुबह से ही लगा भक्त जनों का ताँता।

आज सावन के पहले सोमवार को    महादेव के दर्शन हेतू सुबह से ही लगा भक्त जनों का ताँता।



जी हां पाठकगण, आज सावन मास को देवों के देव महादेव के दर्शनों हेतू सुबह से ही भक्त जनों की भीङ स्थानीय मंदिरों में एकत्रित होनी शुरू हो गई है।



विशेष है इस बार के सावन मास के सोमवार।

माना जा रहा है कि इस बार का सावन कई विशेष शुभ संयोग लेकर आया है। शास्त्रों की जानकारी के अनुसार इस बार 125 साल बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है कि वज्र व विष कुंभ योग में सावन प्रवेश करेगा। जिससे इस बार सावन में 4 सोमवार पड़ेंगे। हिंदू कैलेंडर के पांचवे माह श्रावण यानी सावन माह में शिव आराधना का विशेष महत्व है। सावन के चारों सोमवार सर्व सिद्धिदायक माने जाते हैं। सावन में इस बार 125 सालों बाद हरियाली अमावस्या पर पंच महायोग का संयोग है। वर्षों बाद स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन एक ही दिन आएंगे। इस बार पूरे 30 दिन का सावन है। तीसरे सावन को त्रियोग का संयोग बन रहा है जो विशेष फलदाई माना जाता है।



नागेश्वर महादेव मंदिर कुड्ड तथा त्रिवेणी महादेव मंदिर में हर सोमवार किया जाता है भंडारे का आयोजन।



जी हां इस अवसर पर नागेश्वर महादेव मंदिर तथा त्रिवेणी महादेव मंदिर में हर सोमवार भंडारे का आयोजन किया जाता है।
लोग भारी मात्रा में अपने इष्ट आशुतोष महादेव के दर्शन के लिए पधार रहे हैं।






LADBHAROLNEWS.COM की ओर से आप सब को सावन मास के सोमवारों की शुभकामनाएं। सबको भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त हो और इलाके में शांति और समृद्धि का वास हो, ऐसी हमारी कामना है। धन्यवाद।  9817742111


Comments

Post a Comment