BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

लड भडोल क्षेत्र के बनान्दर गांव के चार आदमियों ने अपने पैसों से छोटे पौधों को बचाने के लिए खरीदे ट्री गार्ड और गांव वालों की सहायता से किया पौधा रोपण।

लड भडोल क्षेत्र के बनान्दर गांव के चार आदमियों ने अपने पैसों से छोटे पौधों को बचाने के लिए खरीदे ट्री गार्ड और गांव वालों की सहायता से किया पौधा रोपण।


जी हां पाठकगण, हमारी क्षेत्र में सोचवान लोगों की कमी नहीं है। बनान्दर गांव के चार आदमियो ने बिना किसी सरकारी सहायता के, अपनी मेहनत की कमाई से 30  ट्री गार्ड यानी कि पौधों को बचाने वाली लोहे की जाली खरीदी है।

इन चार सज्जनों के नाम है महेंद्र सिंह, बलदेव सिंह, कुलदीप और कुलविंदर।



स्थानीय लोगों ने मिल कर किया रंगे ट्री गार्ड और पौधा रोपण।

जी हां दोस्तों, इन लोगों ने गांव वासियों की सहायता से ट्री गार्ड को देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की तर्ज  पर रंगा। यह वास्तव में ही एक अनूठी और अनोखी पहल है जिसकी जितनी तारीख की जाए उतनी कम है।



इसके बाद ग्रामीणों ने अखिलेश्वर महादेव मंदिर के आस 
पास पौधा रोपण किया। लोगों ने हरङ, बहेङा, आंवला, पीपल आदि उपयोगी पौधे लगाए और उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए। इस काम में बच्चों से लेकर युवाओ तक और बुजुर्गों ने भी साथ दिया।

ट्री गार्ड से होने वाले लाभ:-

लोहे की इन जालियो से पौधों की जानवरों से सुरक्षा होती है और उन्हें जरूरत के मुताबिक धूप, हवा और पानी मिलता रहता है। पौधे सीधे उगते हैं।


बनान्दर के लोगों ने कायम की है पर्यावरण हितैषी काम करके पेश की एक उम्दा मिसाल।

जी हां दोस्तों, लोगों ने पर्यावरण हितैषी कार्य करके एक उम्दा मिशाल पेश की है। इन्होंने ऐसा करके अपनी दूर दृष्टि और पर्यावरण मित्र होने का परिचय दिया है।



LADBHAROLNEWS.COM इस काम के लिए पहल करने वालों और गांव वालों की हार्दिक अनुशंसा करता है और उम्मीद करता है की अन्य लोग भी इस से कुछ सीखेंगे। हमारी माननीय विधायक प्रकाश राणा से निवेदन है कि जो भी लोग सार्वजनिक हित के लिए काम करते हैं उन्हें बनान्दर मे होने वाले वार्षिक मेले में सम्मानित किया जाए ताकि और लोगों भी जागरूक हो। लोग अपने विकास में स्वयं भागीदार बनें, ऐसे ही कुछ समय की भी डिमांड है।



दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM 9817742111
                                                                                 
 
                      

Comments