BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

रोजगार चाहिए तो 28 अप्रैल को पहुंचे उप रोजगार कार्यालय जोगिन्दर नगर सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 150 पदों के लिए एसआईएस सिक्योरिटी बिलासपुर लेगी साक्षात्कार

 जोगिन्दर नगर, 25 अप्रैल-एस.आई.एस. सिक्योरिटी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 150 पदों को भरा जाना है। जिनके लिए आगामी 28 अप्रैल को उप रोजगार कार्यालय जोगिन्दर नगर में साक्षात्कार निर्धारित किया गया है। साक्षात्कार प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लिया जाएगा।
इस बारे जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय कुमार ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के इन रिक्त पदों के लिए केवल पुरुष आवेदक ही पात्र होंगे। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं या इससे अधिक तथा सीमा 21 से 37 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। साथ ही आवेदक की लंबाई 168 सेंटीमीटर या इससे अधिक तथा भार 54 से 95 किलोग्राम के मध्य होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला मंडी के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत व्यक्ति साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
उन्होने बताया कि चयनित होने वाले आवेदकों को प्रतिमाह 13 हजार से 15 हजार रुपये की दर से वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पेंशन, ग्रेच्युटी, ई.पी.एफ., ई.एस.आई., इंश्योरेंस इत्यादि लाभ भी दिये जाएंगे। इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक सभी मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, दो पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित निर्धारित तिथि, स्थान व समय के अनुसार साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने वालों को किसी प्रकार का यात्रा या अन्य कोई भत्ता देय नहीं होगा।

Comments