BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

11राज्यों के 51 शिक्षकों को किया गया सम्मानित जिसमें लडभड़ोल के अशोक जमवाल भी शामिल है राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से सम्मानित समाजसेवी लक्ष्मण गौड़ को मिला शिक्षक पुरस्कार


 युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा 20th राष्ट्रीय शिक्षक दिवस महोत्सव मनाया गया l जिसमें 11 राज्यों के  51 शिक्षकों को सम्मानित किया गया I
 जिसमें हिमाचल प्रदेश से श्री अशोक जमवाल प्रवक्ता राजनीति शास्त्र जो आजकल  GSSS गोलुआ में कार्यरत हैं , उनको भी संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया I बेस्ट टीचर का श्री अशोक जमवाल को अवार्ड मिलने पर सब ने उनको बधाई दी 

  सम्मानित शिक्षकों की सूची:

 20 वे राष्ट्रीय शिक्षक दिवस महोत्सव में जग्गा सिंह पंजाब,जगसोर सिंह पंजाब, जम्मू कश्मीर से रामफूल, जम्मू कश्मीर से पवन कुमार,कुलदीपक सिंह जम्मू कश्मीर, रेणुका जम्मू कश्मीर ,उत्तर प्रदेश से मोहनलाल ,अशोक कुमार मंडी हिमाचल प्रदेश, राकेश नंदा हमीरपुर हिमाचल प्रदेश, लाल बहादुर झारखंड ,दीपक शर्मा जम्मू कश्मीर, महेंद्र सिंह जम्मू काश्मीर, गौरव सिंगला गुरुग्राम, सीमा ठाकुर फिरोजपुर ,अनारी नूहू ,विकास जींद हरियाणा, डॉक्टर संतोष देवी अंबाला हरियाणा, डॉक्टर आलोक शर्मा रोहतक हरियाणा, हरि प्रकाश शर्मा राजस्थान ,सुशीला लंबोरिया हनुमानगढ़ राजस्थान, सुखराम झुंझुनू राजस्थान, सरोज देवी गंगानगर राजस्थान ,लीला रानी दिल्ली ,ज्योति बजाज दिल्ली, बलवान सिंह दिल्ली, सविता नरेला दिल्ली, सुशील कुमार गुरुग्राम ,राममेहर हरियाणा, मंजू मलिक हरियाणा, कविता दांगी पलवल, रविंद्र फरीदाबाद, रेखा देवी पलवल, निर्मला कुमारी पानीपत, अजरा खान मेवात , दिनेश कुमार वर्मा सोनीपत नौशीन बानो उत्तर प्रदेश हवा सिंह फतेहाबाद ,रोहतास करनाल, किरण कुमार कुरुक्षेत्र, राजेश कुमार पिंजौर ,मीनाक्षी शर्मा थानेसर, संगीता देवी झांसी ,पवित्रा यादव महेंद्रगढ़ ,राजेश कुमार हरियाणाा, सतपाल यादव हरियाणा, उमेद सिंह महेंद्रगढ़ ,प्रेमलता रेवाड़ी, नूतन रेवाड़ी ,छोटेलाल नारनोल , ओमबीर कुमार पानीपत, आदर्श कुमार जींद, रमेश कुमार झज्जर, अनिल कुमार भिवानी,  मोहन दत वशिष्ठ इमलोटा, राजेश कुमार भिवानी, बृजमोहन शास्त्री, अशोक कुमार खरखड़ी, लक्ष्मण गौड़ भिवानी हरियाणा,आशीष कुमार चंडीगढ़ सहित अनेक स्थानों से शिक्षकों को शिक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्य करने की उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन शिक्षा पुरस्कार दिया गया।





Comments