BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

विशेष सूचना! शनिवार और रविवार को खंड चिकित्सा लडभङोल में लोगों को नहीं लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन!


 खंड चिकित्सा लडभडोल में शनिवार को आईडीसीएफ व एनटीईपी के अन्र्तगत प्रशिक्षण व एसीएफ सर्वे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसकें चलते लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके शनिवार व रविवार को नही लगाए जाएगें। हैल्थ सुपरवाईजर श्याम सांख्यान ने कहा कि कर्मचारियों को यह प्रशिक्षण शनिवार को दिया जाएगा। उन्होने बताया कि

आईडीसीएफ का कार्य 26 जुलाई से आरम्भ होगा जबकि टीबी रोगियों की जांच का कार्य 1 अगस्त से 31 अगस्त 2021 तक होगा। उन्होने लोगों से आग्रह किया है कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व आशा वर्कर का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को खांसी जुकाम या कोरोना के लक्षण हों वह तुरन्त अपनी जांच करवाएं।ताकि इस कार्य को सफलतापूर्वक किया जा सकें।

Comments

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. बहुत बहुत बधाई आपके ब्लॉग पर एडसेंस ने अप्रूवल कर ही दिआ

    ReplyDelete

Post a Comment