BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

लडभङोल की ऊटपुर पंचायत के प्रधान की जनता से अपील! भ्रां के एक बीमार लड़के को है मदद की दरकार! समर्थ सज्जन दें ध्यान!


 नमस्कार! इस पोस्ट के माध्यम से हमारी लोगों से अपील करता हूँ कि अमित चौहान गांव भ्रां, डाकघर ऊटपूर, तहसील लड-भडोल, जिला मण्डी का स्थाई निवासी है। अमित की आयु 26 वर्ष है तथा अत्यंत दयनीय स्थिति में है। अमित रक्त से संबंधित  किसी गंभीर रोग से ग्रसित है तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIMS) दिल्ली में  उपचाराधीन है। इस समय अमित को  आपातकालीन उपचार की परम  आवश्यकता है किंतु COVID-19 की असमान्य परिस्थितियों के चलते अस्पताल प्रशासन उसे एक बैड उपलब्ध नहीं करवा रहा है। अमित की देखभाल के लिए उसकी असहाय मां होस्पिटल के बाहर किसी चमत्कार के इंतजार में आंसू बहाने के लिए मजबूर है। वह मदद की गुहार लगाए जा रही है किंतु कोई मदद नहीं मिल पा रही है।  इस पोस्ट को पढने वाले प्रत्येक जन से हम करबद्ध अपील करते हैं कि यदि कहीं  किसी भी भले मानुष का AIMS  दिल्ली में किसी भी क्षमता से किसी भी पहचान के कारण , कोई भी किसी भी प्रकार का संभव संपर्क, बैड उपलब्ध करवाने लायक है तो कृपया जन भलाई के इस महान कर्म में अवश्य अपनी बहुमूल्य भूमिका अदा करें। हमारी क्षेत्र के समर्थ सज्जनों से अपील है कि इस लड़के की सहायता की जाए ताकि इस समय से उपचार मिले। अपने बेटे की चिंता में तडपती,रोती-बिलखती मां के आसुंओं को पोंछने वाला कोई नहीं है।
 ग्राम पंचायत ऊटपुर के प्रधान संजय चौहान ने दी जानकारी


इस परिवार को आर्थिक सहायता की भी परम आवश्यकता है। इस समय कोई भी सज्जन व्यक्ति इनकी सहायता करना चाहता है तो  इनका मोबाइल नंबर है...9805986089   
कोई भी सज्जन या देवी इनके खाते में सीधे राशि भिजवा कर इन्हें राहत प्रदान कर सकता है....

 Amit chauhan s/o Gandhi ram a/c 4898001500008759 pnb
 IFSC Code....      PUNB 0489800

STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM

LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।
महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM


महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

Comments