BREAKING NEWS:

आपदा जोखिम कम करने को भडयाड़ा पंचायत में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू डीडीएमए मंडी के सौजन्य से चार ग्राम पंचायतों के 60 स्वयं सेवक आपदा जोखिम बारे होंगे प्रशिक्षित

Image
  जोगिन्दर नगर, 25 मार्च:  आपदा जोखिम कम करने व आपदा जोखिम से निपटने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) मंडी के सौजन्य से जोगिन्दर नगर उपमंडल की ग्राम पंचायत भडयाड़ा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुई। कार्यशाला में उपमंडल की ग्राम पंचायत भडयाड़ा, टिकरू, मैन भरोला तथा सैंथल-पड़ैन से आपदा प्रबंधन को टास्क फोर्स (यूथ वालंटियर) के लगभग 60 स्वयं सेवकों को आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) मंडी से प्रशिक्षक एवं जिला सर्व समन्वयक अमर जीत सिंह ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ एसडीएम कार्यालय में कार्यालय कानूनगो मेघ सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान स्वयं सेवियों को आपदा प्रबंधन, भूकंप, भूस्खलन व अन्य आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने और घटना स्थल पर फंसे लोगों के जीवन को सुरक्षित बचाने के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। साथ ही बताया कि इस कार्यशाला में उपस्थित लोगों को भूस्खलन, बाढ़, स्नेक बाइट, सीपीआर, आगजनी की घटनाएं तथा सडक़ दुर...

दुखद समाचार :- बैजनाथ के टैक्सी चालक कांगड़ा के रानीताल में पाया गया मृत अवस्था में, वाहन भी गायब!





बैजनाथ का 32 वर्षीय टैक्सी चालक  अश्वनी पुत्र मोहन सिंह निवासी  नौरी पढियाखर कांगड़ा के रानीताल में मृत अवस्था में पाया गया है। परिजनों के अनुसार  अश्वनी ने उनसे कहा था कि वह पालमपुर सवारीयों को छोड़ने जा रहा है लेकिन वह घर नहीं लौटा और सोमवार को उसका शव रानीताल के पास पाया गया। घटनास्थल से टैक्सी भी गायब है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।

मृत पाए गए टैक्सी चालक अश्वनी ने अभी हाल ही में नई swift डिजायर खरीदी थी। टैक्सी को नंबर भी नहीं मिला था। जाते हुए घर वालों को इतना कहकर निकला था कि पालमपुर सवारी लेकर जा रहा हूं। वही पुलिस ने बताया कि पता चला है कि युवक को चंडीगढ की कोई सवारी मिली थी। लेकिन सोमवार को कांगड़ा के बाथू पुल के पास उसकी लाश मिली। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता लगाया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।



आशंका जताई जा रही है कि किराए पर गाड़ी करने वाले व्यक्ति ही उसका murder कर गाड़ी लेकर फरार हो गए होंगे क्योंकि गाड़ी का सुराग भी नहीं लग पाया है। हालांकी सारी बातों का पता पुलिस जांच के बाद ही पता लगेगा। ASP कांगड़ा दिनेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे। साथ ही ऊना से डॉग्स स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया। क्षेत्र में इस घटना से सनसनी फैल गई है।

ASI किशोर कुमार के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिती का जायजा लिया है परन्तु टांडा से फोरैन्सिक टीम के आने के बाद ही स्थिती का सही जायजा लगेगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। DSP रणधीर जी के अनुसार छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अश्वनी की मौत के बाद उसकी पत्नी व बेटी, बेटा बेसहारा हो गए हैं।



LADBHAROLNEWS.COM इस दुखद घटना पर अफसोस जाहिर करता है। हम उम्मीद करते हैं कि पुलिस जल्दी ही किसी नतीजे पर पहुंचेगी।

LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। 

दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM




Comments