BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

लडभडोल क्षेत्र का प्रथम निजी स्कूल हरि गंगा नंदन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल


लडभडोल क्षेत्र का प्रथम  निजी स्कूल हरि गंगा नंदन  पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल 

हरि गंगा नंदनपब्लिक स्कूल की स्थापना 30वर्ष पहले स्वर्गीय बाबू रुप सिंह (निवासी गोरा) जी ने  की थी उस समय लड भडोल मे  अंग्रेजी मीडियम  स्कूल नहीं था ।समय के साथ साथ लौगो में शिक्षा के प्रति जागरूकता  ओर रूची बढी ।                                           HGN PUBLIC SCHOOL .                                                 LADBHAROL
लोग बच्चों के साथ बैजनाथ, पालमपुर व जोगिन्द्रनगर जाने लगे ताकि उन्हें अच्छी शिक्षा दे सकें
बाबू रुप सिंह जी ने  इस जरूरत को समझा तथा क्षेत्र में पहला निजी  अंग्रेजी मीडियम स्कूल स्थापित किया । आज इस स्कूल को चलते हुए 30वर्ष  से  अधिक समय हो चुका है  इसे क्षेत्र का प्रथम निजी अंग्रेजी मीडियम स्कूल होने  का गौरव प्राप्त है  सैकडो विद्यार्थी   यहां से शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं और आज कई जगह उच्च विभागों में कार्यरत है । स्कूल के प्रबंधक वर्तमान    मे   श्री प्यार चन्द ठाकुर है जो कि  स्वर्गीय बाबू रूप सिंह जी के सपूत्र है ।स्कूल में 25अध्यापक   अध्यापिकाऐ है स्कूल की खुद की बढिया बिल्डिंग  है तथा खेल का मैदान है स्कूल में बहुत बढिया कम्प्यूटर लैब है ।साथ में 3 विज्ञान प्रयोगशालाएं है ।स्कूल में पानी, शौचालय तथा बिजली की  अच्छी सुविधा है ।                                         

                                   

वर्तमान में यहाँसे 12वीं तक की कक्षाएं चलाई जा रही है । स्कूल का स्टाफ कर्मठ तथा  ईमानदार है ।तथा  इसकी फीस भी बाकी अन्य स्कुलो  के मुकाबले मे कम है ओर शिक्षा का स्तर ऊचतर है । इस बार भी 12वीं  कक्षा का परिणाम अच्छा रहा है जो कि 95% इसमें पंकज ने 403अंक प्राप्त किए है ।रितिका शर्मा दूसरे स्थान पर तथा  अभिषेक तीसरे स्थान पर है ।सभी विद्यार्थी ने प्रथम दर्ज में परीक्षा पास की है ।स्कूल प्रबंधन मेघावी छात्र -छात्रों  को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित करता है । छोटे बच्चों को खेल विधी से पढाया जाता है  उनके लिए झूले.  टी०वी०, बैंड आदि पूरी व्यवस्था है ।प्रबंधक प्यार चन्द ठाकुर जी के  अनुसार क्षेत्र के बच्चों अच्छी शिक्षा देने  के लिए उनकी संस्था हर संभव प्रयास करेगी ।

Comments