BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

मोदी सरकार कर रही मातृ शक्ति के मान सम्मान के लिए हर संभव कार्य : रीमा राणा जोगिंदर नगर/लडभड़ोल।


 जोगिंदर नगर/लडभड़ोल।भाजपा महिलामोर्चा कार्यसमिति सदस्या श्रीमति रीमा राणा , पूर्व महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्षा मेघना ठाकुर व महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजना शर्मा ने जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत 12 मई को नगर पंचायत जोगिन्दर नगर के सभी महिला मंडलों व ग्राम पंचायत नेर घरवासड़ा के छपरोट , स्युरी , नेर , बस्सी महिला मंडलों के साथ बैठक कर लोकसभा आम चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र से महिला  प्रत्याशी कंगना जी के पक्ष में मतदान की अपील की ।
रीमा राणा ने  कहा कि मोदी सरकार मातृ शक्ति के मान सम्मान के लिए हर संभव कार्य कर रही है जहां एक ओर देश मे रेलवे , फ़ॉर लेन सड़के ,  एयरपोर्ट , आई आई टी , एम्स जैसे संस्थान बनाए जा रहे है वही दूसरी ओर महिलाओं के मान सम्मान में हर घर शौचालय जैसे कार्य भी सरकार कर रही है माताओं बहनों के मान सम्मान की चिता सरकार कर रही है ।
शक्ति वंदन अधिनियम को संसद में पारित करवा कर केंद्र व राज्य सरकारों में महिलाओं की हिस्सेदारी मोदी सरकार ने तय की है । आगामी समय मे 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आयक्षित होंगी और महिलाएं राजनीति के क्षेत्र में भी पुरुषों के साथ बराबर की भागीदारी निभाएगी ।
मोदी जी के नेतृत्व ने मजबूत भारत की कल्पना को ओर मजबूत किया है । वर्षों से देश मे धारा 370 जैसे कानून रद्द करने का जो सपना देश ने देखा था उसे मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने समाप्त किया । प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर का निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा करवाई। मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक जैसी कुरीति से आजादी दिलवाई ।माताओं बहनों को धुंए से मुक्त रसोई के लिए उज्वला योजना चलाई , गरीब व पात्र परिवारों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा , किसान को बीज खरीद के लिए सालाना 6000 रु की राशि उनके खाते में भेजी मंडी से भाजपा ने कंगना को उम्मीदवार बना कर  महिलाओं को मान सम्मान दिया है उसके लिए हम सब मोदी जी व भाजपा संगठन का धन्यवाद करते है  । मेघना ठाकुर ने अपने संबोधन में मातृ शक्ति से मोदी के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि मोदी जी का सपना है कि 2047 तक भारत विकसित देशों की सूची में अपना नाम अंकित करें । माताओं बहनों को भारत के भविष्य के लिए एक मत से मंडी से कंगना जी को सांसद बना कर संसद भेजना है । इस अवसर पर महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अंजना शर्मा ने भी महिलाओं से घर घर प्रचार टीम का हिसा बनने की अपील की । बैठको  में मण्डल सचिव कमला देवी , कमलेश कुमारी  पार्षद ममता कपूर , पार्षद शीला देवी , महिला मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य रीता ठाकुर , जिला सचिव ममता भाटिया , मसौली बूथ महिला प्रमुख सोनी ठाकुर आदि उपस्थित रहे ।



Comments