BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

लडभड़ोल क्षेत्र के गांव रोपडू निवासी विमला देवी पत्नी स्वर्गीय हच्छु राम की पशुशाला में सोमवार 2:30 बजे आग लगने से वहां पर रखा घास जलकर राख हो गया हैं।



 

तहसील लडभड़ोल क्षेत्र के गांव रोपडू निवासी विमला देवी पत्नी स्वर्गीय हच्छु राम की पशुशाला में सोमवार 2:30 बजे आग लगने से वहां पर रखा घास जलकर राख हो गया हैं।जिससे उनका हजारों का नुकसान हो हुआ हैं।घटना की सूचना मिलते ही हल्का पटवारी विनय कुमार व क्षेत्रीय कानूनगो सहित दमकल विभाग जोगिंद्रनगर की टीम मौके पर पहुंचे!जिन्होंने पाया कि विमला देवी एक मंजिला लेंटर सुधा मकान रहती हैं।जिसे पिलर पर खड़ा किया गया है।स्थाई तौर पर पक्की कच्ची ईटों को रखकर जिनके कमरे बनाए गए थे।वहाँ एक कमरे में स्थाई तौर पर गौशाला बनाई गई थी।वह बाहर खाली जगह पर घास इत्यादि व सामान रखा हुआ हैं,जो कि जलकर राख हो गया है।प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आंका गया है कि पीड़ित परिवार का अनुमानित पचास हजार के करीब का नुकसान हुआ है।मौके पर पहुंचे दमकल विभाग जोगिंदरनगर के इंचार्ज शेर सिंह सकलानी ने बताया कि मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया गया हैं।मामले की पुष्टि लडभड़ोल तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने की है।




Comments

Post a Comment