BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

जीवन ठाकुर ने एक बार फिर से मुसीबत के समय प्रैण गांव के रूप सिंह राणा के परिजनों की मदद कर सभी के समक्ष मानवता की मिसाल पेश की है।


 प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने एक बार फिर से मुसीबत के समय प्रैण गांव के रूप सिंह राणा के परिजनों की मदद कर सभी के समक्ष मानवता की मिसाल पेश की है।
 हुआ यू के मंगलवार रात लांगणा पंचायत के प्रैण गांव के निवासी रूप सिंह राणा को अचानक दिल का दौरा पड़ा। जिसके चलते उनके परिजनों द्वारा  उन्हें सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर लाया गया। परन्तु जब तब उन्हें अस्पताल लाया गया उनकी जान जा चुकी थी।
रूप सिंह राणा पूर्व में जोगिंदर नगर महाविद्यालय में बतौर लिब्रेरियन अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं व कुछ समय पहले ही सेवा निवृत हुए थे।
ऐसे में देर रात खराब मौसम व बिना गाड़ी के परिजनों द्वारा उनके शव को घर तक वापिस ले जाने के लिए किसी गाड़ी का इंतजाम करने हेतु प्रयास किए गए। परंतु तेज बारिश और खराब मौसम के चलते जब किसी भी गाड़ी का इंतजाम नहीं हो सका तो उनके किसी सगे संबंधि ने प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर को सारी घटना बारे जानकारी प्रदान की। जैसे ही उन्हें पास घटना का पता लगा, जीवन ठाकुर ने अपनी बोलेरो गाड़ी में स्व रूप सिंह राणा के पार्थिव शरीर को उनके घर तक पहुंचवाया। ऐसा करके उन्होंने समस्त मानव जाति के समक्ष एक बार फिर से मानवता की मिसाल पेश की। गौरतलब है कि जीवन ठाकुर द्वारा कोरोना
 काल में भी इसी तरह से निर्धन असहाय और जरूरतमंद लोगों की विभिन्न प्रकार से मदद की गई थी। इतना ही नहीं उन्होंने जोगिंदर नगर उपमंडल के कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के जीवन याचन के लिए भी बहुत कुछ किया,जिसका प्रमाण उनके जन्मदिन के समय सभी के समक्ष आया था। जीवन ठाकुर का कहना है कि हमें जरूरतमंद एवं गरीब व असहाय लोगों की हमेशा मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समूचा विधानसभा क्षेत्र जोगिंदर नगर उनका अपना घर है और उनका सदैव यह प्रयास रहता है कि वह जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के हर उस असहाय व गरीब व्यक्ति की सहायता करें, जिसे मुसीबत के वक्त में मदद की जरूरत हो।

 

Comments