BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

लड भडोल के हरी गंगा नंदन पब्लिक स्कूल में मनाया गया सालाना पुरस्कार वितरण समारोह

 लडभडोल के हरी गंगा नंदन  पब्लिक स्कूल में मनाया गया सालाना पुरस्कार  वितरण समारोह।   

आज लड भडोल क्षेत्र के निजी स्कूल हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया ।पहले ये समारोह 15 अप्रैल को मनाया जाने वाला था । परन्तु अभिभावकों के  अनुरोध पर फिर इसे 9 मई को आयोजित किया गया ।

खुडडी पंचायत के पूर्व प्रधान मोहन सिंह व उनकी धर्मपत्नी थे समारोह के मुख्य अतिथि 

हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि थे खुडडी पंचायत के पूर्व प्रधान मोहन सिंह जी । मोहन सिंह जी खुडडी पंचायत के पूर्व प्रधान थे और वह क्षेत्रवासियों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते है ।

बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम, मोह लिया सबका मन

समारोह में नन्हें मुन्नो व बडे बच्चों  ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया  और सबका मन  आनंद से भर दिया । समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने ज्योति प्रजवालित करके किया ।स्कूल के प्रबंधक प्यार चन्द ठाकुर जी ने मुख्यतिथि को टोपी , शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।12वीं कक्षा  की छात्राओं  ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।9वीं कक्षा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की । 10वीं कक्षा की छात्राओं शिवानी और ईशा ने  अति सुन्दर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया ।8वीं कक्षा के लडको ने पर्यावरण बचाओ पर बेहद मार्मिक गीत गाये ।वहीं लडकियों ने गिदधा प्रस्तुत करके समय बान्ध दिया । इसके इलावा अन्य छात्र -छात्राओं  ने देश भक्ति गीत, देश भक्ति नृत्य, नाटी,नाटक , कविताऐं, कृष्ण लीला प्रस्तुत की । नन्हें मुन्नों का जोश काबीले तारीफ था ।

स्कुल के प्रबंन्धक प्यार चन्द ठाकुर जी ने कहा कि उन्हें अभिभावको का सहयोग मिलता आया है । उन्हे उम्मीद है कि आगे भी उन्हे सहयोग मिलता रहेगा ।मेधावी छात्राओं को पुरस्कार देकर किया  सम्मानित।                                                                                                                                          आप बीडीयो भी देख सकते है:-
     




फिर मुख्यतिथि जी ने मेधावी छात्र छात्राओं तथा कार्यक्रम में भाग लेने वालो बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।जिनमें दसवीं मे टॉपर रहे गोरव तथा  12वीं में टॉपर रहे पंकज जसवाल प्रमुख नाम है । अन्य मेधावी छात्र- छात्राओं को भी  सम्मानित किया गया ।

Comments

Post a Comment