BREAKING NEWS:

आपदा जोखिम कम करने को भडयाड़ा पंचायत में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू डीडीएमए मंडी के सौजन्य से चार ग्राम पंचायतों के 60 स्वयं सेवक आपदा जोखिम बारे होंगे प्रशिक्षित

Image
  जोगिन्दर नगर, 25 मार्च:  आपदा जोखिम कम करने व आपदा जोखिम से निपटने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) मंडी के सौजन्य से जोगिन्दर नगर उपमंडल की ग्राम पंचायत भडयाड़ा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुई। कार्यशाला में उपमंडल की ग्राम पंचायत भडयाड़ा, टिकरू, मैन भरोला तथा सैंथल-पड़ैन से आपदा प्रबंधन को टास्क फोर्स (यूथ वालंटियर) के लगभग 60 स्वयं सेवकों को आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) मंडी से प्रशिक्षक एवं जिला सर्व समन्वयक अमर जीत सिंह ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ एसडीएम कार्यालय में कार्यालय कानूनगो मेघ सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान स्वयं सेवियों को आपदा प्रबंधन, भूकंप, भूस्खलन व अन्य आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने और घटना स्थल पर फंसे लोगों के जीवन को सुरक्षित बचाने के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। साथ ही बताया कि इस कार्यशाला में उपस्थित लोगों को भूस्खलन, बाढ़, स्नेक बाइट, सीपीआर, आगजनी की घटनाएं तथा सडक़ दुर...

लडभड़ोल स्युण के पास पिकअप गाड़ी पलटी।


लडभड़ोल :- स्युण के पास पिकअप गाड़ी नियंत्रण होकर कर  सड़क किनारे पलट गई । पिकअप गाड़ी पलटने से चालक बाल बाल बच गया। पिकअप गाड़ी पठानकोट ढमटाल से लडभड़ोल की तरफ जा रही थी रात को 1:30 बजे ड्राइवर रास्ता भूल गया और सयुण से भराडपट्ट की तरफ चला गया। मार्ग में चढ़ाई के दौरान गाड़ी पीछे हट गई और पलट गई।। फिलहाल पुलिस में मामला दर्ज नहीं है।

Comments