BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

लडभड़ोल कॉलेज का भवन बनकर हुआ तैयार, विद्यार्थियों को मिलेगी बेहतरीन सुविधा वर्तमान में लडभड़ोल कॉलेज के कला व वाणिज्य संकाय में पढ़ रहे हैं 180 बच्चे

 

मिंटू शर्मा लडभड़ोल

 लडभड़ोल 24 अगस्त-जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लडभड़ोल में चल रहे राजकीय महाविद्यालय को जल्द ही अपना भवन मिलने वाला है। लडभड़ोल के बनांदर गांव में लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से शैक्षणिक गतिविधियों की दृष्टि से सभी सुविधायुक्त कॉलेज भवन के पहले चरण का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। वर्तमान में अस्थाई तौर पर यह कॉलेज लडभड़ोल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के परिसर में आठ कमरों में चलाया जा रहा है। इस कॉलेज में वर्तमान में लगभग 180 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं जिन्हे अब जल्द ही तमाम शैक्षणिक सुविधाओं से युक्त अपना परिसर उपलब्ध होने वाला है।
लडभड़ोल के बनांदर में निर्मित हो रहे इस 2 मंजिला लडभड़ोल कॉलेज भवन के पहले चरण में जहां विद्यार्थियों को 6 क्लासरूम की सुविधा मिलेगी तो वहीं दो लेक्चर थियेटर भी निर्मित किये गए हैं। इसके अलावा कॉलेज कार्यालय की दृष्टि से जहां प्रधानाचार्य कक्ष, कार्यालय कक्ष तथा स्टाफ रूम की सुविधा मिलेगी तो वहीं लडक़े व लड़कियों के लिये अलग-अलग कॉमन रूम की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसी भवन में विद्यार्थियों की सुविधा के लिये 2 कंप्यूटर लैब, भूगोल लैब के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों के लिये निर्मित कमरों के साथ-साथ एनसीसी, एनएसएस तथा स्काउट्स कक्ष के अतिरिक्त आईसीटी कक्ष की सुविधा भी विद्यार्थियों को मिलेगी।
वर्ष 2014 में शुरू हुए लडभड़ोल राजकीय महाविद्यालय में वर्तमान में कला व वाणिज्य संकायों में लगभग 180 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कला संकाय के अधीन विद्यार्थियों को अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, गणित, समाजशास्त्र तथा संगीत विषय पढ़ाए जा रहे हैं। इसके अलावा वाणिज्य संकाय की शिक्षा भी विद्यार्थियों के लिये उपलब्ध है। बरहाल कॉलेज का अपना परिसर विकसित हो जाने से अब शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मियों सहित कॉलेज विद्यार्थियों को अस्थाई परिसर से भी राहत मिलेगी तथा शिक्षा हासिल करने के लिये बेहतर आधारभूत ढांचा उपलब्ध होगा।
क्या कहते हैं अधिकारी:
अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मंडल जोगिन्दर नगर संजीव सूद ने बताया कि लडभड़ोल कॉलेज भवन के पहले चरण का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। उन्होने बताया कि इस भवन का उद्घाटन हो जाने के बाद इसे उच्च शिक्षा विभाग को सौंप दिया जाएगा ताकि  कॉलेज के बच्चों को शिक्षा का बेहतरीन आधारभूत ढांचा उपलब्ध हो सके। अब तक इस कॉलेज भवन निर्माण पर लगभग 6 करोड़ रुपये की राशि व्यय हो चुकी है। उन्होने बताया कि प्रारंभिक तौर पर इस कॉलेज भवन निर्माण को 5 करोड़ रूपये जारी हुए थे। इसके बाद संशोधित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के तहत 14 करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार हुआ है तथा पहले चरण का निर्माण कार्य पूरा कर लगभग 6 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।
क्या कहते हैं विधायक:
जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा का कहना है कि लडभड़ोल कॉलेज का अपना परिसर बनकर तैयार हो चुका है तथा जल्द की मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर इसका उद्घाटन कर लोगों को समर्पित करेंगे। उन्होने कहा कि कॉलेज का अपना परिसर विकसित हो जाने से अस्थाई कॉलेज परिसर में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को शैक्षणिक दृष्टि से बेहतरीन आधारभूत ढ़ांचा उपलब्ध होगा तथा शिक्षा ग्रहण में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि लडभड़ोल कॉलेज में ग्रामीण परिवेश के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिन्हे अब दूसरे कॉलेजों की तरह बेहतरीन शैक्षणिक ढ़ांचा उपलब्ध होगा।  



Comments