BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

शिकायत निवारण समिति जन समस्याओं को उठाने का महत्वपूर्ण मंच-डॉ.विशाल शर्मा उप मंडल स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित, गैर सरकारी सदस्यों ने रखी समस्याएं


जोगिन्दर नगर, 05 मई-
उप मंडल स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा कि जन शिकायत निवारण समिति आमजन से जुड़ी समस्याओं को उठाने का एक महत्वपूर्ण मंच है। इसके माध्यम से जनहित से जुड़ी समस्याओं को न केवल संबंधित विभागीय अधिकारियों के समक्ष प्रमुखता से उठाया जाता है बल्कि प्राथमिकता के आधार पर इनका यथासंभव समाधान भी किया जाता है। एसडीएम आज हर्बल गार्डन जोगिन्दर नगर के बैठक कक्ष में उपमंडल स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितने भी मामले इस बैठक में समिति के ध्यान में लाए गए हैं उन पर समयबद्ध उचित कार्रवाई करते हुए मामले के निपटारे की जानकारी संबंधित गैर सरकारी सदस्यों को मुहैया करवाई जाए। साथ ही कहा कि विभागों ने पिछली बैठक के दौरान आये मामले में सकारात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हे हल करने का भी प्रयास किया है जिसके लिये उन्होने संबंधित विभागों को बधाई भी दी। इसी बीच उन्होने विभागीय अधिकारियों से जन समस्याओं के समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित बनाने के लिये भविष्य में भी इसी तरह समयबद्ध जन समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होने बैठक में भाग लेने वाले सभी गैर सरकारी सदस्यों का भी स्वागत करते हुए कहा कि उनके माध्यम से प्राप्त होने वाली जन शिकायतों को न केवल प्राथमिकता के आधार पर हल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा बल्कि समय-समय पर इन मामलों की समीक्षा भी की जाएगी। साथ ही बैठक में अनुपस्थित रहे विभागों से जवाब तलबी के भी निर्देश दिये।
बैठक में प्राप्त हुई कुल 13 समस्याएं, पिछली बैठक के 28 में से 10 मद हुए समाप्त
एसडीएम ने बताया कि इस बैठक में जहां पिछली बैठक में आए कुल 28 मदों की समीक्षा की गई तो वहीं वर्तमान बैठक में 13 नये मामले समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गए हैं। पिछली बैठक के दौरान प्राप्त हुए 28 मदों में से 10 को संबंधित विभागों ने हल कर इन्हे समाप्त कर दिया है जबकि शेष मामलों एवं आज की बैठक में आए 13 नये मदों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध समाधान हेतु सौंप दिया गया है।
पातकू में 25 दिनों में हल होगी पानी की समस्या, कृषि विभाग समय पर उपलब्ध करवाये कीटनाशक
बैठक में समिति की गैर सरकारी सदस्य अनिता ठाकुर ने ग्राम पंचायत भडयाड़ा के गांव पातकू में पेयजल समस्या का मामला उठाया। जिस बारे संबंधित विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आगामी 25 दिनों में इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। गैर सरकारी सदस्य अनिता ठाकुर, लक्की ठाकुर व विक्रम जसवाल ने ग्राम पंचायत भडयाड़ा, गुम्मा, मतेहड व रोपडी में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों का मामला उठाया जिस बारे संबंधित विभागीय अधिकारियों ने बताया कि उनके पास इन्हे ठीक करने का बजट प्रावधान नहीं है। एसडीएम ने संबंधित ग्राम पंचायतों से स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव व ठीक करने के लिये अपने स्तर पर कदम उठाने को कहा।
बैठक में गैर सरकारी सदस्य तेज सिंह की अनुपस्थिति में कृषि विभाग के माध्यम से धान की रोपाई बाद छिडक़ाव में लाई जाने वाली कीटनाशक दवा समय पर न मिलने तथा बाजार में एक्सपायर तारीख की दवा मिलने का मामला उठाया। जिस बारे एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जहां किसानों को समय पर कीटनाशक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये तो वहीं आबकारी एवं कराधान विभाग को एक्सपायर दवा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये। बैठक में जोगिन्दर नगर शहर में सीवरेज की सुविधा से वंचित लोगों का मामला भी उठा तथा बताया गया कि इस संबंध में जलशक्ति विभाग को 48 लाख रूपये की राशि पहले ही आवंटित की जा चुकी है। जिस बारे संबंधित विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पाईपों की कमी के कारण यह कार्य रूका हुआ है साथ ही रेलवे को 2 लाख रुपये की धनराशि दी जानी है जिसे भी जल्द ही दे दिया जाएगा। इसी बीच मां बंडेरी के लिये सडक़ निर्माण का मामला भी उठा जिस बारे संबंधित अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य के टैंडर लगा दिये गए है तथा जिन स्थानों पर सडक़ का ग्रेड कम है वहां पर मनरेगा के माध्यम से भी कार्य करवाया जाएगा। साथ ही मंदिर की पानी की समस्या को भी आगामी एक माह के भीतर हल कर दिया जाएगा।
इसी बीच राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के बरसाती पानी की निकासी का सही प्रबंध न होने का मामला उठा। जिस बारे एसडीएम ने कहा कि तहसीलदार की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर मामले की रिपोर्ट तैयार की जाएगी ताकि बरसाती पानी की सही निकासी की दिशा में कदम उठाये जा सकें। साथ ही जोगिन्दर नगर शहर के वार्ड नम्बर दो में अवैध कब्जों को हटाने के बाद मलबा न उठाने का मामला उठा। जिस बारे एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को मलबे को हटाने के निर्देश दिये तथा मलबे के कारण बंद पड़ी नालियों को साफ करने को कहा ताकि आगामी बरसाती मौसम में लोगों को दिक्कत न हो। इसके अलावा पानी, सडक़, कूड़ा निष्पादन इत्यादि से जुड़े अन्य मामले भी बैठक में आए, जिस बारे एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को इन्हे समयबद्ध हल करने के निर्देश दिये।
नागेश्वर महादेव कुड्ड में जल्द स्थापित होगा गौसदन, बेसहारा गौवंश को मिलेगा आश्रय
बैठक में जोगिन्दर नगर शहर में बेसहारा गौवंश का भी मामला उठा। जिस बारे एसडीएम ने समिति को अवगत करवाया कि नागेश्वर महादेव कुड्ड में लगभग 12 बीघा भूमि में गौशाला निर्मित किया जाना प्रस्तावित है। जिस बारे जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया बारे मामला उपायुक्त के पास स्वीकृति को भेजा गया है।
बैठक में तहसीलदार डॉ. मुकुल अनिल शर्मा, मेघना ठाकुर, सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान मोहित शुक्ला, बीडीओ विवेक चौहान, राकेश पटियाल सहित अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य जिसमें मेघना ठाकुर, अजय सकलानी, राजीव सूद, गगन ठाकुर, अनिता ठाकुर, लक्की ठाकुर, विक्रम जसवाल के अतिरिक्त नगर परिषद जोगिन्दर नगर के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष एवं अन्य पार्षदगण भी मौजूद रहे।


 

Comments