BREAKING NEWS:

लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया का कहना है कि लडभड़ोल- सांड़ा पतन सड़क मार्ग में गड्डों को मिट्टी से भरने के लिए लेबर को भेज दिया गया है तथा इस सड़क की टायरिंग के लिए अभी बजट का प्रावधान नहीं है जैसे बजट का प्रावधान होगा व सैंक्शन आएगी टायरिंग करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)लडभड़ोल-सांडा पतन सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सड़क का पता नहीं चलता है की हम सड़क में चले हैं या किसी खड्ड में चले है । हाल ही में भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में सड़क धंसने और उफान पर आने से भी आवाजाही बाधित हुई थी। वर्तमान में, सड़क की मरम्मत और टायरिंग के काम न होने से लोग सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी परेशानी व्यक्त कर रहे हैं, जैसा कि state HP TV ने बताया है।  सड़क की हालत: state hp tv के अनुसार, लडभड़ोल-उटपुर-सांडापतन मार्ग की बहुत खस्ता हालत है" और कई वर्षों से इस पर कोई टायरिंग का काम नहीं हुआ है। लोगों का रोष: खराब सड़क की स्थिति के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उन्होंने इस मुद्दे पर  प्रशासन से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को भी पत्र लिखा है तथा सहायक अभियंता लडभड़ोल के समक्ष भी यह बात रखी है। लेकिन उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। आलम यह है वाहन चालन खस्ता हालत सड़क पर सफर करने के ...

ऑर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर से दूर होगी जोगिन्दर नगर शहर की कूड़ा निष्पादन समस्या लगभग 60 लाख से मच्छयाल में स्थापित होगा प्लांट, शहरी विकास विभाग से मिल चुकी है अनुमति

 

जोगिन्दर नगर, 22 नवम्बर-जोगिन्दर नगर शहरी क्षेत्र के कूड़ा निष्पादन की समस्या अब जल्द ही हल होने वाली है। नगर परिषद जोगिन्दर नगर ने डंपिंग साइट मच्छयाल में लगभग 60 से 70 लाख रूपये की प्रारंभिक अनुमानित लागत से ऑर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर प्लांट स्थापित करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। सबसे अहम बात तो यह है कि इस आर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर प्लांट स्थापित करने को प्रदेश के शहरी विकास विभाग ने भी अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब आने वाले समय में जोगिन्दर नगर शहरी क्षेत्र के कूड़ा निपटान का मामला जल्द हल होने वाला है। वर्तमान में शहर के कूड़े कचरे को निष्पादन के लिए नगर परिषद मंडी को भेजा जा रहा है जिस पर प्रतिमाह औसतन एक लाख रूपये तक का खर्चा हो रहा है। लेकिन अब जोगिन्दर नगर में ही कूड़ा निष्पादन संयंत्र स्थापित हो जाने से न केवल नगर परिषद का पैसा बचेगा बल्कि इससे तैयार होने वाली खाद से स्थानीय शहरी इकाई को आमदन का एक नया जरिया भी मिल जाएगा।
नगर परिषद जोगिन्दर नगर का ग्राम पंचायत चलहारग के अंतर्गत मच्छयाल में डंपिंग साइट का मामला पिछले लंबे समय से न्यायालय में लंबित था, लेकिन मामला हल हो जाने से अब स्थानीय शहरी इकाई का कूड़ा कचरा निष्पादन प्लांट स्थापित करने का मामला प्रशस्त हो गया है। इस ऑर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर प्लांट से प्रतिदिन एक टन कूड़े-कचरे का निपटारा सुनिश्चित होगा। सबसे अहम बात तो यह है कि यह प्लांट 24 घंटे में एक टन कूड़े को आर्गेनिक खाद में बदल देगा। वर्तमान में जोगिन्दर नगर शहरी क्षेत्र से प्रतिदिन लगभग डेढ़ टन गीला व सूखा कूड़ा-कचरा एकत्रित होता है, जिसे अलग-अलग करने के बाद कूड़ा निष्पादन संयंत्र में इसे आर्गेनिक खाद में बदला जा सकेगा।





लगभग 20 लाख रूपये कूड़ा निष्पादन संयंत्र में अन्य सुविधाएं जुटाने पर भी होंगे व्यय
मच्छयाल में स्थापित होने जा रहे इस कूड़ा कचरा निष्पादन संयंत्र में अन्य सुविधाएं जुटाने पर भी लगभग 20 लाख रूपये की अतिरिक्त धनराशि व्यय की जाएगी। जिसमें स्ट्रीट लाइट्स, पानी का प्रबंध, लेबर शेड इत्यादि का निर्माण कार्य भी शामिल रहेगा।
क्या कहते हैं अधिकारी:
नगर परिषद जोगिन्दर नगर के कार्यकारी अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा का कहना है कि जोगिन्दर नगर शहरी क्षेत्र के लिये जल्द ही कूड़ा कचरा निष्पादन संयंत्र स्थापित होने जा रहा है। जिस पर अनुमानित लगभग 60-70 लाख रूपये व्यय होंगे। इस संयंत्र की स्थापना को लेकर शहरी विकास विकास से अनुमति प्राप्त हो चुकी है तथा जल्द ही इसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। उन्होने कहा कि टैंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही इसे लगभग तीन महीने में स्थापित कर दिया जाएगा। इससे न केवल जोगिन्दर नगर शहरी क्षेत्र के कूड़े कचरे का बेहतर निष्पादन सुनिश्चित होगा बल्कि इससे तैयार होने वाली आर्गेनिक खाद से नगर परिषद को अतिरिक्त आमदनी का एक नया जरिया भी मिलेगा।

Comments