Posts

BREAKING NEWS:

नाबार्ड के तहत सवा 4 करोड़ से निर्मित हुई सिमस-नैल्ला-ग्वैला संपर्क सडक़ धार्मिक स्थल सिमस एवं नागेश्वर महादेव कुड्ड के दर्शन करने में श्रद्धालुओं को होगी सुविधा

Image
  जोगिन्दर नगर, 13 फरवरी:  नाबार्ड के माध्यम से लगभग सवा चार करोड़ रूपये की लागत से सिमस-नैल्ला-ग्वैला संपर्क सडक़ का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। इस सडक़ के निर्मित हो जाने से जहां मां सिमसा के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को एक वैकल्पिक मार्ग की सुविधा सुनिश्चित हुई है तो वहीं नागेश्वर महादेव कुड्ड के दर्शन करना भी अब आसान हो जाएगा। साथ ही इस सुविधा का लाभ ग्राम पंचायत सिमस के साथ-साथ ग्राम पंचायत लडभड़ोल के ग्वैला गांव के लोगों को भी सुनिश्चित हुआ है। इस संपर्क मार्ग के बन जाने से न केवल सिमस-लडभड़ोल के मध्य दूरी कम हुई है बल्कि नागेश्वर महादेव कुड्ड के साथ-साथ मां सिमसा के दर्शन करने को एक अन्य वैकल्पिक मार्ग की सुविधा भी प्राप्त हुई है। नाबार्ड के माध्यम से निर्मित की गई लगभग सवा तीन किलोमीटर लंबी सिमस-नैल्ला-ग्वैला संपर्क सडक़ से जोगिन्दर नगर उपमंडल के लडभड़ोल क्षेत्र के दो प्रमुख धार्मिक स्थल संतान दात्री मां शारदा सिमस तथा नागेश्वर महादेव कुड्ड जहां इस सडक़ मार्ग से आपस में जुड़ गए हैं तो वहीं दोनों धार्मिक स्थलों की दूरी भी कम हुई है। साथ ही ग्राम पंचायत सिम...

लड भड़ोल महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा शपथ ग्रहण व कार्यशाला का आयोजन

Image
राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों सहित स्टाफ सदस्यों ने सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन संबंधी शपथ ग्रहण की। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में इस गंभीर विषय के प्रति संवेदनशीलता और सजगता की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक प्रो. पंकज कुमार ने कार्यशाला के दौरान युवा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों व तथ्यों के प्रति जागरूक किया। इसके अंतर्गत सड़क सुरक्षा चिन्ह व लर्नर लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को मुख्य रूप से सम्मिलित किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत महाविद्यालय के 50 विद्यार्थियों को शामिल किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने सड़क सुरक्षा क्लब के सभी सदस्यों को सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई दी।

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल कथोन लडभडोल में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह “आरोहण” आयोजित किया गया।

Image
लडभडोल, (मिंटू शर्मा) 25 दिसम्बर:  डी.ए.वी पब्लिक स्कूल कथोन लडभडोल में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह “आरोहण” आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत एस.डी.एम , ओ.पी ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। उन्होंने  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। पाठशाला के प्रधानाचार्य प्रिंस ठाकुर ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए .जिसमें बच्चों द्वारा वृद्धाश्रम नाटक, मोबाइल फोन की बुराइयों पर आधारित नाटक  इत्यादि की सुन्दर प्रस्तुति दी। मुख्यातिथि ने  बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की खूब सराहना करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ , विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना भी अति आवश्यक है। इससे बच्चे अन्य गतिविधियों में भी निपुण होते हैं और बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। मुख्यातिथि द्वारा स्कूली बच्चों को अपनी ओर से 5101/- रु की राशि प्रदान की गई। पाठशाला के प्रधानाचार्य प्रिंस ठाकुर ने कहा कि यह पाठशाला बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए पूरी त...

लडभड़ोल:- उपमंडल की ग्राम पंचायत तुलाह के गांव तुलाह के एक व्यक्ति के साथ जान से मारने की धमकी देने और मारपीट करने का मामला सामने आया हैं।

Image
लडभड़ोल:- उपमंडल की ग्राम पंचायत तुलाह के  गांव तुलाह के एक व्यक्ति के साथ जान से मारने की  धमकी देने और मारपीट करने का मामला सामने  आया हैं। शिकायतकर्ता तुलाह निवासी गुलाब दास  ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह  अपने गांव तुलाह में मौजूद था तो,उस दौरान उसका  पड़ोसी दीपचंद आया और उसको हथौड़े से मारपीट  करने लगा और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने  बताया कि उनके हाथ और पीठ में गहरा जख्म  आया है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस चौकी  लडभड़ोल में जान से मारने की धमकी देने और  मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।  उधर,चौकी प्रभारी रमेश चंद ने बताया कि व्यक्ति के  बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और  व्यक्ति का मेडिकल करवा कर आगामी कार्रवाई  शुरू कर दी गई हैं। इस बार में कार्यकारी  जोगिंदरनगर थाना प्रभारी मुंशी राम ने बताया कि  इस मामलें की जांच की जा रही हैं।

बैजनाथ के डीएसपी अनिल शर्मा का तबादला, मनोहर लाल होंगे बैजनाथ के डीएसपी

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)बैजनाथ में कानून व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था में बेहतरीन सुधार लाने वाले डीएसपी अनिल शर्मा का सरकार ने तबादला कर दिया है। उन्होंने यहां पर इसी साल मई में पदभार संभाला था। डीएसपी अनिल शर्मा पठानकोट मंडी नेशनल हाईवे में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बेहतरीन काम किया। साथ ही उन्होंने राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी के सहयोग से इस हाइवे में सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रोजेक्ट को भी धरातल पर उतारा है। बीड़ में डीएसपी अनिल शर्मा के कार्यकाल में 25 सीसीटीवी कैमरे लगे थे।

सीडीपीओ चौंतड़ा के तहत भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 6 पद 31 दिसंबर सायं पांच बजे तक करें आवेदन, 02 जनवरी को प्रातः 10 बजे एसडीएम कार्यालय में होगा साक्षात्कार।

Image
जोगिन्दरनगर/ लडभड़ोल /बाल  विकास परियोजना अधिकारी  चौंतड़ा के अंतर्गत आंगनबाड़ी  कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त  पड़े कुल 6 पदों को भरा जाना  हैं। जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  का एक तथा सहायिका के पांच  पद शामिल हैं। इन पदों के लिए  पात्र व इच्छुक महिला उम्मीदवार  31 दिसंबर सायं 5 बजे तक बाल  विकास परियोजना अधिकारी  (सीडीपीओ) चौंतड़ा के  कार्यालय में सभी आवश्यक  दस्तावेजों के साथ अपना  आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।  साक्षात्कार 2 जनवरी को  प्रातः:  10 बजे से एसडीएम कार्यालय  जोगिन्दर नगर में लिया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए बाल  विकास परियोजना अधिकारी  बालम राम वर्मा ने बताया कि  ग्राम पंचायत खुड्डी के  आंगनबाड़ी केंद्र खुड्डी में  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक  पद भरा जाना है। इसी तरह ग्राम  पंचायत ऊपरी धार के  आंगनबाड़ी केंद्र गंगोटी, ग्राम  पंचायत ऊटपुर के आंगनबाड़ी  केंद्र सांढ़ा, ग्राम पंचायत पिहड़- बेहड़लू के आंगनबाड़ी केंद्र  फनेहड़, ग...

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

लड़ भडोल में समर्पण सोशल वेलफेयर सोसायटी कुंसल एवं हिम युवा जन कल्याण संगठन के द्वारा हिम फ्लावर पब्लिक स्कूल में 29वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया 40 लोगों ने किया रक्तदान ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)21.12.24 को जिला मण्डी के लड़ भडोल में समर्पण सोशल वेलफेयर सोसायटी कुंसल एवं हिम युवा जन कल्याण संगठन के द्वारा हिम फ्लावर पब्लिक स्कूल में 29वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।यह रक्त दान शिविर स्वर्गीय श्री रांझा राम (Ex Indian Navy) जी की याद में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दीपक गोडवाल जी उपस्थित रहे। टांडा ब्लड बैंक टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।इस कार्यक्रम में 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।यह रक्त दान शिविर हिम फ्लावर पब्लिक स्कूल लड़ भडोल में हुआ। संस्था स्कूल प्रबंधन कमेटी एवं प्रधानाचार्य आदरणीय श्री विकास उपाध्याय जी,  विशाल उपाध्याय जी एवं आए समस्त गणमान्य सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। समर्पण सोशल वेलफेयर सोसायटी की तरफ से सनवीर ठाकुर एवं राजेश कुमार उपस्थित रहे 

सिविल अस्पताल लडभड़ोल में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निक्षय शिविर जो कि टी बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100 दिनों तक चलेगा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

Image
 लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)  सिविल अस्पताल लडभड़ोल में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निक्षय शिविर जो कि टी बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100 दिनों तक चलेगा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में टीबी, बीपी और शुगर सहित कुल 100 मरीजों की जांच की गई। शिविर में ग्राम पंचायत भड़ोल की प्रधान मीनाक्षी देवी,उपप्रधान रणजीत चौहान,व्यापार मंडल लडभड़ोल के प्रधान सुरेंदर सोनी सहित अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे। बीएमओ लडभड़ोल डॉ.लाल सिंह ने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविरों का मुख्य उद्देश्य लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच के साथ-साथ उन्हें भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी खतरों के बारे में सचेत करना है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में जांच के दौरान टीबी, बीपी और शुगर से संबंधित मरीजों की जांच की गई। साथ ही, लोगों को क्षय रोग फैलने के कारणों और बचाव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति क्षय रोग से ग्रस्त है तो उसे समय-समय पर अपनी जांच करवानी चाहिए और चिकित्सा उपचार लेना चाहिए। भड़ोल पंचायत के उपप्रधान रणजीत चौहान ने कहा कि, "यह शिव...

बधाई हो! लडभडोल के डॉक्टर ईशान उपाध्याय ने भारतीय सेवा में बतौर कैप्टन रैंक कमीशन प्राप्त करके शुरू की अपनी सेवाएं!

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) मंडी लड़भडोल के बेटे डॉ. ईशान उपाध्याय ने भारतीय सेना में कैप्टन रैंक में कमीशन प्राप्त कर अपनी सेवाएं शुरू की। डॉ. ईशान उपाध्याय के पिता सुरेंद्र कुमार सेना में जूनियर कमीशन अधिकारी थे जबकि उनकी माता रीता शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पंजालग, में शिक्षिका है। बेटे की देश के प्रति इस कर्तव्यनिष्ठा से न केवल परिवार जिसमें उनकी बहन डॉ. सगुण शर्मा व 87 वर्षीय दादी श्रीमती शकुंतला देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री योगराज जोशी बल्कि समूचा क्षेत्र गर्व के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहा है।

लडभड़ोल मंडल अध्यक्ष की लविंद्र कुमार को मिली नियुक्ति,लडभड़ोल बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) भाजपा ने विधानसभा के लडभड़ोल क्षेत्र के 40 बूथों का लविंद्र कुमार को लडभड़ोल  मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बुधवार को लडभड़ोल में पहुंचने पर लडभड़ोल के मंडल अध्यक्ष लविंद्र कुमार का जोगिंदरनगर भाजपा मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कल्याण ठाकुर सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और लडभड़ोल बजार में जशन कर रैली भी निकाली गई। मंडल अध्यक्ष लविंद्र कुमार ने इस नियुक्ति के लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं सहित विधायक प्रकाश राणा,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज जम्वाल का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह पार्टी हित में कर्मठ और अनुभवी कार्यकर्ताओं को शामिल कर पार्टी को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के मतदाताओं को भाजप से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा और भाजपा संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी। 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भराडपट ने किया पिकनिक का आयोजन! बच्चों ने उठाया पिकनिक का लुत्फ़!

Image
लडभड़ोल ( मिन्टू शर्मा  ) आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भराडपट ने पिकनिक का आयोजन किया। इस पिकनिक का आयोजन गांव रैंस के समीप एक छोटे से सार्वजनिक पार्क में किया गया। पिकनिक के लिए विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर विद्यार्थियों के विभिन्न समूहों ने भांति भांति के पकवान बनाए और उनका आनंद लिया। तदोपरांत विद्यार्थियों ने पार्क में मौजूद झूलों का आनंद लिया और म्यूजिक सिस्टम पर डांस भी किया। प्रधानाचार्य श्री राजेश कटोच ने बताया कि प्रतिवर्ष पिकनिक का आयोजन किया जाता है ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके और शिक्षा से इतर भी विद्यार्थी बहुत कुछ सीख सके। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ विद्यार्थियोंसहित उपस्थित रहा और सभी ने पिकनिक का आनंद उठाया।

राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला बाग पंडोल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)राजकीय उच्च माध्यमिक  पाठशाला बाग पंडोल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर  प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर  मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए। मुख्य अध्यापक ने उनका टोपी व समृति चिन्ह प्रदान कर  स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर  ने कहा वार्षिक पारितोषिक समारोह बच्चों के सालाना परिश्रम का आईना होता है। छात्रों को बड़ी उत्सुकता के साथ इस दिन का इंतजार रहता है। उन्होंने छात्रों से अनुरोध किया कि अपने मां-बाप के सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करें । उन्होंने कहा कि आज  का विद्यार्थी कल के भारत का भविष्य है जीवन ठाकुर ने शिक्षकों से अनुरोध किया की बच्चों में अनुशासन देश प्रेम की भावना कूट कूट भरें। इस अवसर पर मुख्य  अध्यापक द्वारा वार्षिक रिपोर्ट  पढ़ी गई । बच्चों द्वारा रंगा रंग प्रस्तुतियां दी गई।   अंत में मुख्य अतिथि द्वारा अपने कर कमलों द्वारा बच्चों को पारितोषिक वितरण किया गया।